{"_id":"614eaead5f7717152d241a7c","slug":"interesting-twists-coming-up-in-dangal-tv-serial-ranju-ki-betiyaan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shooting Report: ‘रंजू की बेटियां’ की कहानी में आया ये बड़ा ट्विस्ट, मुस्कान की लगने जा रही बोली","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Shooting Report: ‘रंजू की बेटियां’ की कहानी में आया ये बड़ा ट्विस्ट, मुस्कान की लगने जा रही बोली
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 25 Sep 2021 03:12 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
‘रंजू की बेटियां’ की स्टारकास्ट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
छोटे परदे पर तेजी से अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ की कहानी में जल्दी ही कई टर्न और ट्विस्ट आने वाले हैं। शो की कहानी में आने वाले धमाकेदार मोड़ के बारे में अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने एक बातचीत में कई खुलासे किए हैं। वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, रंजू अपने गुड्डू जी से इतनी मोहब्बत करती है कि वह उन्हें वापस लाने के लिए वह कुछ भी कर सकती है, किसी भी हद तक जा सकती है। गुड्डू जी रंजू के पास चले गए हैं और कहानी में मेरे किरदार को बिल्कुल उपेक्षित कर रहे हैं।
दीपशिखा नागपाल कहती हैं कि लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि इस धारावाहिक में मेरा किरदार इतना निगेटिव क्यों है तो मुझे फ़िल्म गली बॉय का डायलॉग याद आता है कि मेरे पति के साथ गुलु गुलु करेगी तो तुझे छोडूंगी थोड़े ही। मेरे पति को वह लेकर गई है तो मैं उसकी जिंदगी बर्बाद करूंगी। मैंने उसकी बेटी को किडनैप करवा कर उसे कोठे पर बेच दिया है। शो के दर्शकों से मुझे बस यही कहना है कि अगर मेरा किरदार बुरा नहीं होगा तो कहानी में ट्विस्ट कैसे आएगा?
Trending Videos
2 of 5
दीपशिखा नागपाल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ की तारीफ करते हुए दीपशिखा बताती हैं, ‘दंगल चैनल का यह नम्बर वन शो है। इसे हम लगभग 9 महीने से कर रहे हैं। शो के 200 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। यह पूरी टीम और दंगल चैनल की टीम की मेहनत का नतीजा है कि इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। दंगल चैनल मेरे लिए फैमिली की तरह है। मैं उनके लिए एक शो क्राइम अलर्ट प्रोड्यूस भी कर रही हूं। धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में और भी बड़ा धमाका होने वाला है लेकिन फिलहाल मैं वह ट्विस्ट नहीं बताऊंगी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रिद्धिमा तिवारी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक की शूटिंग के दौरान शो में कोठे की मालकिन रेशमा बेगम का किरदार कर रही रिद्धिमा तिवारी से भी मुलाकात होती है। वह कहती हैं, ‘जहां रिद्धिमा होती है वहां धमाका होता है या तड़का लग रहा होता है। इस सीक्वेंस में भी एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। आज मुस्कान लोगों का दिल पिघलाने वाली है और उसे मैंने यह अंदाज़ सिखाया है। यहां नाच गाना होगा, उसकी बोली लगेगी और मुझे मिलेंगे 50 लाख रुपए। वह इसके लिए तैयार नहीं हो रही है लेकिन मैं उसे डरा धमका कर, उसको गला घोंटकर मारने की धमकी देकर उसे जबर्दस्ती तैयार करवा रही हूं।’
4 of 5
‘रंजू की बेटियां’ की स्टारकास्ट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सेट पर मौजूद लोगों ने बताया कि धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ की कहानी में नया ट्विस्ट यह है कि ललिता का दिल बहुत दुखी है क्योंकि उनके हसबैंड रंजू के पास चले गए हैं। तो ललिता उनकी बेटियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है और मुस्कान का उसके दोस्त की मदद से अपहरण करवा लेती है।
विज्ञापन
5 of 5
‘रंजू की बेटियां’ की स्टारकास्ट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस मौके पर धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में मुस्कान का रोल कर रही आरुषि शर्मा ने बताया, ‘आज के सीन में यह चल रहा है कि मुस्कान किडनैप हो जाती है और उसे एक कोठे पर बेच दिया जाता है। बुलबुल दीदी उसे बचाने आती है लेकिन बेचारी बुलबुल दीदी भी इनके जाल में फंस जाती है। बुलबुल दीदी को बचाने के लिए मुस्कान को डांस करना पड़ेगा। इन सब के पीछे राहुल का हाथ है जबकि इस कांड की मास्टरमाइंड ललिता है। रंजू से बदला लेने के लिए ललिता इस हद तक गिर जाती हैं कि उन्होंने मुझे कोठे पर पहुंचा दिया है। ललिता को मुस्कान एकदम पसन्द नहीं करती क्योंकि ललिता की वजह से रंजू जी की जिंदगी में बहुत परेशानियां आई हैं।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।