सब्सक्राइब करें

Deepesh Bhan: जाते- जाते भी लोगों को हंसा गए 'मलखान', दीपेश भान का आखिरी वीडियो देख भावुक हुए फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 24 Jul 2022 06:05 PM IST
सार

टेलीविजन जगत के लिए शनिवार का दिन बेहद गमहीन रहा। टीवी के मशहूर शो भाबी जी घर पर है फेम दीपेश भान उर्फ मलखान का बीते दिन निधन हो गया। महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले दीपेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई दुखी और स्तब्ध है।

विज्ञापन
Malkhan aka deepesh bhan last video went viral on internet fans got emotional
deepesh bhan - फोटो : सोशल मीडिया

टेलीविजन जगत के लिए शनिवार का दिन बेहद गमहीन रहा। टीवी के मशहूर शो भाबी जी घर पर है फेम दीपेश भान उर्फ मलखान का बीते दिन निधन हो गया। महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले दीपेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई दुखी और स्तब्ध है। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। दीपेश के जाने के बाद अब हर कोई उन्हें याद कर उनके काम की तारीफ कर रहा है। इसी बीच इंटरनेट पर दीपेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

loader
Trending Videos
Malkhan aka deepesh bhan last video went viral on internet fans got emotional
दीपेश भान - फोटो : सोशल मीडिया

दीपेश अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स शेयर किया करते थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देख यह कहा जा सकता है कि उन्हें रील्स बनाने का बेहद शौक था। यही वजह है कि वह अक्सर फैंस के अपने रील्स साझा करते रहते थे। इसी क्रम में एक्टर अपने निधन से तीन दिन पहले ही अपना एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया था। इस वीडियो में दीपेश अपने मलखान अवतार में दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके अकाउंट पर और भी कई रील्स मौजूद है, जिसमें वह मलखान बन फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Malkhan aka deepesh bhan last video went viral on internet fans got emotional
दीपेश भान - फोटो : सोशल मीडिया

इसके अलावा वह कई बार जिम करते हुए भी अपनी वीडियोज फैंस के साथ शेयर किया करते थे। अभिनेता अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। इंस्टाग्राम पर दीपेश की वीडियोज देख यह कहा जा सकता है कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी काफी जिंदा दिल इंसान थे, जो हमेशा मस्त रहते थे और दूसरों को हंसाने की कोशिश करते थे। उनके आखिरी वीडियो में भी वह यहू करते नजर आए। उनके फैंस इस वीडियो देख भावुक हो रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by (Malkhan) Bhabhijigharparhai (@deepeshbhan)

Malkhan aka deepesh bhan last video went viral on internet fans got emotional
दीपेश भान,आसिफ शेख - फोटो : सोशल मीडिया

गौरतलब है कि दीपेश भान का शनिवार सुबह निधन हो गया था। सामने आई खबरों के मुताबिक दीपेश क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पता चला कि एक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। एक्टर की मौत के बाद शनिवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई कलाकार भी शामिल हुए। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed