'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम चारू असोपा लंबे समय से अपने पति राजीव सेन से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान जारी किए और चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा और कई अन्य आरोप भी लगाए। तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद पिछले साल ही इस कपल ने एक दूसरे से अलग होना बेहतर समझा और कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक के लिए अर्जी भी दायर कर दी।
Rajeev-Charu : इस दिन होगा चारू और राजीव का तलाक, लेटेस्ट व्लॉग में बेटी को लेकर एक्टर ने कही यह बात



वहीं, महीनों की अटकलों के बाद राजीव सेन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में यह बताया है कि उनका चारू असोपा से तलाक हो रहा है और इसकी डेट भी तय हो चुकी है। जी हां, अपने लेटेस्ट व्लॉग में राजीव ने कहा, "8 जून फैमिली कोर्ट में तलाक की दूसरी और फाइनल सुनवाई है। मेरे बहुत सारे दोस्त, फैंस और शुभचिंतक जानना चाहते थे कि क्या हो रहा है और क्या अपडेट है। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाइफ सुंदर है और यह वही है जो आप इसे बनाते हैं। लोगों की अलग-अलग लाइफ स्टाइल और सोच होती है, कुछ दिखाते हैं, दूसरे नहीं। मुझे लगता है कि जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है।''

एक्टर की हाल ही में शार्ट फिल्म हसरत को रिलीज हुई है। राजीव ने आगे कहा, "जनरली मेरा लाइफ के प्रति पॉजिटिव आउटलुक है। अच्छा और अच्छा होने का इरादा बहुत आगे जाता है। रिजल्ट जो भी हो, आपकी सोच और इरादा अच्छा होना चाहिए, जो हो रहा है या आ रहा है वह मेरी बेटी जियाना मेरे और चारू के लिए सबके अच्छे के लिए है। छोटी सी जिंदगी है खुश रहो।"


यह भी पढ़ें- Ashish Vidyarthi: राजोशी से तलाक पर कैसी थी आशीष के बेटे अर्थ की प्रतिक्रिया? अभिनेता ने किया खुलासा