{"_id":"64660c839ac123b5000a5052","slug":"taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-fame-monika-bhadoriya-claims-she-tortured-by-asit-modi-after-jennifer-mistry-2023-05-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TMKOC: जेनिफर मिस्त्री के बाद शो की 'बावरी' ने असित मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- जानवर की तरह किया ट्रीट","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
TMKOC: जेनिफर मिस्त्री के बाद शो की 'बावरी' ने असित मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- जानवर की तरह किया ट्रीट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 18 May 2023 05:13 PM IST
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी इन दिनों विवादों में घिर हुए हैं। हाल ही में शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब शो की एक और एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने सेट पर अपने साथ टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। मोनिका पहले शो में 'बावरी' का किरदार निभाती थीं।
Trending Videos
2 of 5
मोनिका भदौरिया
- फोटो : इंस्टाग्राम
शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने आरोप लगाया कि 2019 में शो छोड़ने के बाद निर्माता ने उन्हें तीन महीने का बकाया नहीं दिया। अभिनेत्री ने कहा कि मैंने एक साल से अधिक अपने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है, चाहे वह राज अनादकट हो, गुरुचरण सिंह भाई। उन्होंने ऐसा सिर्फ टॉर्चर करने के लिए किया है। उनके पास पैसे की कमी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
असित मोदी
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेत्री ने कहा कि मैं सदमे में थी, लेकिन उन्होंने मुझे मेरी मां की मृत्यु के सात दिन बाद ही फोन किया और मुझसे सेट पर रिपोर्ट करने के लिए कहा, जब मैंने कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है तो उनकी टीम ने कहा कि हम आपको पैसा दे रहे हैं, हम जब चाहें आप को खड़ा होना पड़ेगा। भले ही आपकी मां अस्पताल में भर्ती हों या कोई और। मैं सेट पर इसलिए गई, क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था और मैं हर दिन बस रोती थी। ऊपर से उनका टॉर्चर और मिसबिहेव भी करते थे। वह कॉल टाइम से एक घंटे पहले मुझे सेट पर बुला लेते थे। इतनी गुंडागर्दी है उनके सेट पर। असित मोदी कहते हैं कि मैं एक भगवान हूं।
असित कुमार मोदी-जेनिफर मिस्त्री
- फोटो : सोशल मीडिया
मोनिका भदौरिया ने निर्माता असित मोदी के रवैये पर बात की, जिसके कारण कोई भी कलाकार उनके खिलाफ नहीं गया। एक्ट्रेस ने कहा कि जो शो में हैं, वह बोलेंगे भी नहीं। यहां तक कि उन्होंने मुझसे मीडिया में उनके बारे में बुरा न बोलने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर भी करवाए। जेनिफर मिस्त्री भी तब नहीं बोलीं, जब दूसरे शो छोड़कर चले गए। जब उनके साथ ये चीजें हुईं तो उन्होंने आवाज उठाई। सबको अपनी नौकरी बचानी है। असित ने जितना टॉर्चर किया है, उतना किसी ने नहीं किया है।
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि शो के कार्यकारी निर्माता सोहिल रमानी ने 'नट्टू काका' को भी गाली दी थी। उन्होंने मुझे छह महीने के बाद मेरी फीस बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं किया। वह पैसे की बेईमानी करते हैं। सच में वह कुत्ते के जैसा ट्रीट करते हैं। उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया और सोहिल रमानी सबसे खराब हैं। वह बहुत बदतमीज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।