कपिल शर्मा के शो में हमेशा टीवी से लेकर बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों या फिर शोज का प्रमोशन करने आते हैं लेकिन इस हफ्ते कपिल शर्मा का शो काफी खास होने वाला है। कपिल शर्मा अपने शो के अपकमिंग एपिसोड में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आएंगे। इस दौरान उनका साथ एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 11 मशहूर कमेडियन देंगे। इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गया है, जिसमें सभी लोग हंसते हंसते राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे हैं।
{"_id":"633bf38fb145c51b1a6b5877","slug":"the-kapil-sharma-show-sunil-pal-ahsaan-qureshi-and-these-comedians-pay-tribute-to-raju-srivastava-watch-video","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Kapil Sharma Show: 11 कॉमेडियन देंगे राजू को अनोखी श्रद्धांजलि, हंसते-हंसाते करेंगे अभिनेता को याद","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
The Kapil Sharma Show: 11 कॉमेडियन देंगे राजू को अनोखी श्रद्धांजलि, हंसते-हंसाते करेंगे अभिनेता को याद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Tue, 04 Oct 2022 03:49 PM IST
विज्ञापन

the kapil sharma show
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

अमिताभ बच्चन के साथ राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 'द कपिल शर्मा' में मशहूर कमेडियन एंट्री ले रहे हैं। कपिल के साथ सुनील पाल और एहसान कुरैशी जैसे कई कॉमेडियन नजर आ रहे हैं। शो में कपिल शर्मा सबका स्वागत करने के बाद कहते हैं कि वह आज हंसते-हंसते राजू श्रीवास्तव को याद करेंगे। इसके बाद कॉमेडियन्स सबको हंसाने का काम करते हैं। हालांकि, यह वीडियो राजू श्रीवास्तव की कुछ तस्वीरों के साथ शुरू होता है, जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजू श्रीवास्तव
- फोटो : ANI
कपिल शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारे प्यारे राजू भाई को श्रद्धांजलि। इसी हफ्ते केवल पर।' सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक कमेंट कर रहे हैं। विंदू दारा सिंह ने लिखा, 'नमन हम उन्हें प्यार करेंगे और उसे हमेशा याद रखेंगे।' राहुल वैद्य ने लिखा, 'राजू भाई।' इसके अलावा, फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि 10 अगस्त को जब राजू श्रीवास्तव वर्कआउट कर रहे थे तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई गई थी। उन्हें बचाने के लिए लाखों की संख्या में लोग दुआ मांग रहे थे। लेकिन किसी भी तरह से उनकी तबीयत में सुधार नहीं आया। 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ने के बाद वो चल बसे।