सब्सक्राइब करें

Vikram: ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन संग अपने रिश्तों पर खुल कर बोले विक्रम, जूनियर बच्चन को बताया करीबी दोस्त

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Sat, 31 Aug 2024 01:12 PM IST
विज्ञापन
Thangalaan actor Vikram opened up about his bond with Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन-विक्रम-ऐश्वर्या - फोटो : सोशल मीडिया

चियान विक्रम किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह तमिल फिल्मों के बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हाल में ही अभिनेता ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर खुल कर बात की है। विक्रम और ऐश्वर्या दो फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। उन्होंने अभिनेत्री संग अपनी बहुचर्चित ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में भी बात की। वह  'रावण' और 'पोन्नियिन सेलवन' में ऐश्वर्या संग काम कर चुके हैं। इसके अलावा अभिनेता ने अभिषेक बच्चन को भी अपना  करीबी दोस्त बताया है।  

Trending Videos
Thangalaan actor Vikram opened up about his bond with Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan
चियान विक्रम - फोटो : इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान विक्रम ने कहा, "अभिषेक मेरे बहुत करीबी दोस्त हैं, इसलिए अपने आप ही उनका पूरा परिवार भी दोस्त बन जाता है। बात यह है कि ऐश्वर्या और मेरी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत अच्छी है, जैसे कि रावण हो या पोन्नियिन सेलवन।" अभिनेता ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा," दोनों ही एकतरफा प्यार थे, दोनों ही किसी और की पत्नी थीं और मैं दोनों में ही मारा जाता हूं।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Thangalaan actor Vikram opened up about his bond with Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan
विक्रम - फोटो : इंस्टाग्राम: @the_real_chiyaan

अभिनेता ने आगे कहा कि उन्होंने एक बार मशहूर निर्देशक मणिरत्नम से कहा था कि उन्हें  उनके और ऐश्वर्या के किरदारों को कम से कम एक फिल्म में सुखद अंत देना चाहिए। अभिनेता ने कहा,  "मैंने मणि सर से कहा, कृपया एक फिल्म करें साथ में, कम से कम अपने फैंस के लिए।" अभिनेता ने कहा कि ऐश्वर्या के साथ काम करना काफी शानदार अनुभव है। वह काफी प्रतिबद्ध और शानदार अभिनेत्री हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन अभिषेक उनके काफी करीबी दोस्त हैं। 
श्वेता तिवारी का डांस देखकर रवीना टंडन को हो गया ट्रॉमा

Thangalaan actor Vikram opened up about his bond with Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan
विक्रम - फोटो : इंस्टाग्राम @the_real_chiyaan

इससे पहले भी एक बार अभिनेता ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "इंटरनेट पर यह पागलपन है, बहुत से फैंस को यह कहते हुए देखते हैं कि हमें इन दोनों को एक साथ देखना है। क्यों नहीं कोई इन दोनों को ऐसी फिल्म देता है, जिसमें वे एक-दूसरे से प्यार करने लगें या वे खुशी-खुशी शादी कर लें।"  अभिनेता ने आगे कहा," फैंस को हमारे दृश्य देखना पसंद है, जो मुझे लगता है कि मणिरत्नम सर ने अपने फायदे के अनुसार हमें स्क्रीन पर दिखाया। पहले भाग में, मैं उन्हें केवल एक दृश्य में देखता हूं। मुझे नहीं पता अगले भाग में मैं उन्हें कितने दृश्यों में देखूंगा, लेकिन वह एक दृश्य दर्शकों में इतना प्यार, रोमांस और दर्द जगाने के लिए पर्याप्त था।" 
कौन हैं 'बिन्नी एंड फैमिली' की अंजिनी और क्या है वरुण धवन से रिश्ता?

विज्ञापन
Thangalaan actor Vikram opened up about his bond with Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan
थंगालान का एक सीन - फोटो : इंस्टाग्राम @the_real_chiyaan

बात करें विक्रम के वर्क फ्रंट की, तो वह हालिया रिलीज फिल्म 'थंगालान' में नजर आए हैं। फिल्म को  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी कर रही है। इस फिल्म के दूसरे भाग को लेकर भी चर्चा हो रही है। वहीं, ऐश्वर्या ने आखिरी पर साल 2023 की 'पोन्नियिन सेलवन 2' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म का एलान नहीं किया है। 
Salman Khan: सलमान को कभी पांच हजार तो कभी पांच लाख में साइन करता था एक निर्देशक, लेकिन फिल्म नहीं बनाता था

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed