अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। घेरलू बॉक्स ऑफिस पर ही फिल्म 450 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है, ऐसे में श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म के निर्माता और निर्देशक को शुक्रिया कहा है। उन्होंने निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन के साथ छह साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन पर यूजर्स ने कई मजेदार सवाल किए हैं।
Shraddha kapoor: 'स्त्री कब सोती है'? यूजर ने श्रद्धा कपूर से किया सवाल तो अभिनेत्री ने दिया यह मजेदार जवाब
श्रद्धा कपूर ने दिनेश विजन और अमर कौशिक के साथ छह साल पुरानी फोटो शेयर की हैं, जो 'स्त्री' (2018) के दौरान की हैं। इनके साथ उन्होंने 'स्त्री' फ्रेंचाइजी में खुद को शामिल करने के लिए दोनों का शुक्रिया अदा किया है। श्रद्धा ने लिखा है, 'छह साल पुरानी तस्वीरें, पहली 'स्त्री' के दौरान हमारे सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर निर्माता और निर्देशक के साथ...दीनू और अमर मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए धन्यवाद'।
इन पर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं। एक तरफ शानदार अभिनय के लिए लोग श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं सवाल भी पूछ रहे हैं, जिनका श्रद्धा ने भी जवाब दिया है। एक यूजर ने पूछा आप आधार कार्ड में कैसी नजर आती हैं? इसका श्रद्धा ने दिलचस्प जवाब दिया और लिखा, 'इतनी खूबसूरत कि आप कहोगे कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है'। इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाया।
वहीं एक अन्य यूजर ने श्रद्धा कपूर से पूछा, 'आप सोई नहीं..., स्त्री कब सोती है?' इसका जवाब देते हुए श्रद्धा ने लिखा, 'अभी 50 प्रतिशत सोई हुई ही तो हूं'। श्रद्धा कपूर ने अपना यह पोस्ट कल शुक्रवार देर रात पोस्ट किया। इस पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर स्त्री'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लीजेंड छह साल बाद रिपीट होते हैं'। एक यूजर ने लिखा, 'हमें अपनी स्त्री पर गर्व है'।
श्रद्धा कपूर के अलावा 'स्त्री 2' में अपारशक्ति खुराना, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी नजर आए हैं। मैडॉक फिल्म्स की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 453.60 करोड़ रुपये हो चुका है।