
{"_id":"68c45210b9ef067c610609cd","slug":"the-conjuring-last-rites-box-office-collection-down-in-second-week-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Conjuring Box Office: दूसरे हफ्ते टूटा 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का तिलिस्म, घटा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
The Conjuring Box Office: दूसरे हफ्ते टूटा 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का तिलिस्म, घटा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:32 PM IST
सार
The Conjuring Collection: हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' के कलेक्शन में दूसरे हफ्ते में गिरावट आई है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले हफ्ते में कितना कलेक्शन किया है
विज्ञापन

द कॉन्ज्यूरिंग
- फोटो : एक्स
पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' कई भारतीय फिल्मों पर भारी पड़ी थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो चुके हैं। दूसरे हफ्ते में दाखिल होते ही फिल्म की कमाई घट गई है। आइए जानते हैं दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने कितना कारोबार किया है।

Trending Videos

द कॉन्ज्यूरिंग
- फोटो : एक्स
'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का कलेक्शन
फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले और दूसरे दिन 17.5 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की। तीसरे दिन फिल्म ने 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन सोमवार को फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपये रही। पांचवें दिन इसका कलेक्शन 5.5 करोड़ रुपये रहा। छठे दिन बुधवार को फिल्म ने 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। गुरुवार को इसने 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म रिव्यू पढ़ें: The Conjuring Last Rites Review: हॉरर सीन्स के इंतजार में थक जाती हैं आंखें, दमदार अभिनय ने फिल्म को संभाला
फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले और दूसरे दिन 17.5 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की। तीसरे दिन फिल्म ने 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन सोमवार को फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपये रही। पांचवें दिन इसका कलेक्शन 5.5 करोड़ रुपये रहा। छठे दिन बुधवार को फिल्म ने 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। गुरुवार को इसने 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म रिव्यू पढ़ें: The Conjuring Last Rites Review: हॉरर सीन्स के इंतजार में थक जाती हैं आंखें, दमदार अभिनय ने फिल्म को संभाला
विज्ञापन
विज्ञापन

'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स'
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म का टोटल कलेक्शन
निर्देशक माइकल शावेज की फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने दूसरे शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक 1.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऐसे में हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 68.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।
निर्देशक माइकल शावेज की फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने दूसरे शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक 1.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऐसे में हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 68.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
- फोटो : एक्स
फिल्म की कहानी
अमेरिकी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग, और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने लिखी है। इसमें दिखाया गया है कि नायिका शैतानी ताकतों से बच जाती है। हालांकि उनकी बेटी जो गर्भ में है उस पर इन ताकतों का साया पड़ जाता है जिससे उसे दिक्कत होती है।
अमेरिकी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग, और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने लिखी है। इसमें दिखाया गया है कि नायिका शैतानी ताकतों से बच जाती है। हालांकि उनकी बेटी जो गर्भ में है उस पर इन ताकतों का साया पड़ जाता है जिससे उसे दिक्कत होती है।
विज्ञापन

द कॉन्ज्यूरिंग, दिल मद्रासी
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म की स्टारकास्ट
हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन का किरदार निभाया है। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग द डेविल मेड मी डू इट' का सीक्वल है और 'द कॉन्ज्यूरिंग' यूनिवर्स की 9वीं फिल्म है।
हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन का किरदार निभाया है। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग द डेविल मेड मी डू इट' का सीक्वल है और 'द कॉन्ज्यूरिंग' यूनिवर्स की 9वीं फिल्म है।