साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला अब पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है। साउथ सिनेमा प्रेमियों का अपनी फिल्मों और अपने स्टार्स के प्रति दीवानापन तो जगजाहिर रहा है, लेकिन पिछले कुछ साल से साउथ के इन कलाकारों ने नॉर्थ के दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। निर्देशक राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनिया भर में अपनी सफलता का परचम लहराकर यह साबित कर दिया है कि दर्शक अब केवल अच्छी कहानी, अच्छा अभिनय और जबरदस्त निर्देशन की मांग कर रहे हैं। साउथ के कई सुपर स्टार बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का सिक्का जमा चुके है, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिग बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट किया है।
South Celebs: बॉलीवुड की बड़ी फिल्में ठुकरा चुके हैं ये साउथ सुपरस्टार्स, इस वजह से किया था इनकार
अल्लू अर्जुन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन फैंस के बीच काफी लोकप्रियता बटोरते हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा’ को आज भी दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ठुकरा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक ने अल्लू को मुख्य भूमिका में कास्ट करना चाहा था, लेकिन अल्लू ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
नयनतारा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा अपनी खूबसूरती और अभिनय के कारण फैंस के बीच सुर्खियां बटोरती रहती हैं। नयनतारा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इससे पहले नयनतारा को किंग खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक गाने का ऑफर मिला था। अभिनेत्री ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। बाद में प्रियामणि ने इस गाने को फिल्माया था।
अनुष्का शेट्टी
अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से ही दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं। अनुष्का जिस भी फिल्म का हिस्सा होती हैं, वह सुपरहिट होती है। बता दें कि अनुष्का शेट्टी को अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था।
रश्मिका मंदाना
साउथ की क्यूट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म में रश्मिका के अभिनय की फैंस ने जमकर तारीफ की थी। बता दें कि रश्मिका मंदाना ने शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था जो 'जर्सी' की हिंदी रीमेक थी। अब रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी।