सिनेमाघर गुलजार हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, एक नहीं, बल्कि कई फिल्में मनोरंजन के लिए लगी हैं। एक तरफ पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म इमरजेंसी है तो दूसरी तरफ एरियल एक्शन फिल्म स्काई फोर्स है। इलाके अलावा डाकू महाराज और गेम चेंजर का भी विकल्प है। हालांकि, दर्शकों को खींच पाने में कौन सी फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाई? जान लेते हैं इस रिपोर्ट में....
Tuesday Box Office Report: 100 करोड़ की तरफ 'स्काई फोर्स' की उड़ान, 'इमरजेंसी' और 'गेम चेंजर' का रहा ऐसा हाल
Tuesday Box office Collection Report: सिनेप्रेमियों के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं। जानते हैं कल मंगलवार को कमाई के मामले में किसका प्रदर्शन कैसा रहा?
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म दर्शकों का खूब दिल जीत रही है। इसकी भावुक कर देने वाली साहसिक कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसने 15.03 करोड़ रूपये की ओपनिंग से अच्छी शुरुआत की। कल मंगलवार को पांचवें दिन स्काई फोर्स ने 5.75 करोड़ रूपये का कारोबार किया। इसी के साथ करीब सौ करोड़ रूपये के बजट में बनी फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 87.05 करोड़ रूपये हो चला है। उम्मीद है जल्द ही फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी खूब चर्चा बटोर रही है। हालांकि, 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म अच्छी कहानी होने के बावजूद ज्यादा दर्शक खींच पाने में कामयाब नहीं होती दिखाई दे रही है। अभिनय के साथ कंगना ने इसका निर्देशन भी किया है। उन्हें अपने काम के लिए तो तारीफ मिल रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नंबर नहीं। देश में लगे आपातकाल के दौर को दिखाती फिल्म की मंगलवार की कमाई की बात करें तो इसने 12वें दिन 20 लाख रुपये ही कमा पाए। करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इमरजेंसी का टोटल नेट कलेक्शन अभी 17.10 करोड़ ही पहुंचा है।
डाकू महाराज
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कल मंगलवार को इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया। मूल रूप से साउथ की यह फिल्म हिंदी में भी आ चुकी है। हालांकि, हिंदी भाषा में इसे दर्शक नहीं मिल रहे हैं। कल मंगलवार को इसने हिंदी पट्टी में सिर्फ तीन लाख रुपये का ही कारोबार किया। फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 87.90 करोड़ रुपये हुआ है। इसमें बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और प्रज्ञा जयसवाल जैसे सितारे हैं।
Daaku Maharaaj Review: 64 साल के बालैया की हीरो बनने की एक और कोशिश नाकाम, ‘डाकू महाराज’ का इसलिए हुआ सरेंडर
गेम चेंजर
राम चरण की मेगा बजट फिल्म 'गेम चेंजर' भी सिनेमाघरों में सजी है। 10 जनवरी को सिनेमाघरों उतरी यह फिल्म मजबूत स्टारकास्ट और 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बनी होने के बावजूद कमाल नहीं दिखा पाई है। अब इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है। सोमवार के मुकाबले कल मंगलवार को इसमें और गिरावट दर्ज हुई। इस फिल्म ने कल 19वें दिन 20 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया। इसका टोटल नेट कलेक्शन सिर्फ 130.30 करोड़ रुपये ही हो पाया है।