बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कई अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के बच्चों ने भी इडंस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाईं, लेकिन अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाएं। इनमें से कई अभिनेता ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष भी किया लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चला। स्टार किड्स होने के बावजूद ये अभिनेता बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में सफलता नहीं हासिल कर सके। चलिए, आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बतातें हैं।
{"_id":"65c7c87b6c54f4c4550b6a58","slug":"tusshar-kapoor-jackky-bhagnani-adhyayan-suman-not-earn-fame-like-his-father-know-about-these-actors-career-2024-02-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Star Kids: पिता की तरह फिल्मों में नाम नहीं कमा सके ये स्टार किड्स, एक्टिंग करियर रहा फ्लॉप","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bollywood Star Kids: पिता की तरह फिल्मों में नाम नहीं कमा सके ये स्टार किड्स, एक्टिंग करियर रहा फ्लॉप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम शर्मा
Updated Sun, 11 Feb 2024 12:33 AM IST
विज्ञापन
Bollywood Star Kids
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
जैकी भगनानी
- फोटो : सोशल मीडिया
इस लिस्ट में पहला नाम इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी का है। जैकी भगनानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में 'कल किसने देखा' से की थी। जैकी की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद साल 2011 में जैकी ने रेमो डिसूजा के निर्देशन में पहली फिल्म 'फालतू' में मुख्य भूमिका निभाई। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल रही। इसके बाद जैकी भगनानी 'अजब-गजब लव', 'यंगिस्तान' समेत सात फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद जैकी एक्टिंग से दूर हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तुषार कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर का भी एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सारी फिल्में मल्टीस्टारर फिल्में रही। 'गोलमाल' सीरीज, 'खाकी' और 'शूट आउट एट वडाला' इनमें से प्रमुख है। हालांकि, लीड एक्टर के तौर पर तुषार की करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। तुषार ने करीना कपूर के साथ 'मुझे कुछ कहना है' फिल्म से अपना डेब्यू किया था। अपने करियर में तुषार ने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया। फिलहाल तुषार एक्टिंग से दूर हैं।
Bollywood Celebs: इस साल इन सितारों के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस से साझा की खुशखबरी
Bollywood Celebs: इस साल इन सितारों के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस से साझा की खुशखबरी
अध्ययन सुमन
- फोटो : सोशल मीडिया
इस लिस्ट में अगला नाम अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का नाम भी शामिल है। अध्ययन सुमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में 'हाल-ए-दिल' से किया था। इस फिल्म के बाद अध्ययन सुमन को इंडस्ट्री में उभरते हुए सितारे के तौर पर देखा जाने लगा, लेकिन उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गई। उन्होंने 12 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा अध्ययन कई वेब सीरीज में भी नजर आएं। बावजूद इसके अध्ययन इंडस्ट्री में अपना पैर नहीं जमा सके।
Vidyut Jammwal: क्रैक की रिलीज से पहले मुसीबत में फंसे विद्युत जामवाल, आरपीएफ अधिकारियों ने हिरासत में लिया!
Vidyut Jammwal: क्रैक की रिलीज से पहले मुसीबत में फंसे विद्युत जामवाल, आरपीएफ अधिकारियों ने हिरासत में लिया!
विज्ञापन
महाक्षय चक्रवर्ती
- फोटो : सोशल मीडिया
सुपरस्टार मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती का करियर भी फ्लॉप रहा। साल 2008 में महाक्षय ने 'जिम्मी' से अपना डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद महाक्षय भारत की पहली 3डी फिल्म 'हांटेड' में नजर आए। हांटेड के बाद महाक्षय ने एक के बाद एक 13 फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए।
Bhumi Pednekar: एनिमल के समर्थन में आईं भूमिका पेडनेकर, 'भक्षक' अभिनेत्री ने संदीप रेड्डी को लेकर कही यह बात
Bhumi Pednekar: एनिमल के समर्थन में आईं भूमिका पेडनेकर, 'भक्षक' अभिनेत्री ने संदीप रेड्डी को लेकर कही यह बात