सब्सक्राइब करें

Amitabh Yash: मुंबई में आईपीएस अमिताभ यश के ‘घमासान’ का दिन तय, बड़े परदे पर करेंगे दस्यु सम्राट का सफाया

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Tue, 15 Oct 2024 06:34 PM IST
विज्ञापन
Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film
अमिताभ यश और अरशद वारसी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए दंगे नियंत्रित करने के लिए खास तौर से ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अफसर अमिताभ यश की कीर्ति हिंदी सिनेमा तक लगातार पहुंचती रही है। अमिताभ ने ही बुंदेलखंड में आतंक का पर्याय रहे ददुआ और उसके गिरोह का सफाया किया था। ददुआ और अमिताभ यश के बीच हुए ‘घमासान’ पर जियो स्टूडियो ने इसी नाम से एक फिल्म बनाई है और इस फिल्म का प्रीमियर इसी हफ्ते मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इस फिल्म का नाम पहले ‘यश’ था और तब इसमें ददुआ की भूमिका इरफान खान निभाने वाले थे।
Trending Videos
Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film
मंदिर में लगीं ददुआ की मूर्ति - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आरामतलब कार्यशैली को लेकर मुंबई फिल्म जगत में भीतरखाने खूब चर्चा पाने वाली फिल्म ‘घमासान’ पूरी हो चुकी है। फिल्म में डकैत ददुआ के किरदार में अभिनेता अरशद वारसी और आईपीएस अफसर अमिताभ यश के किरदार में अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं। अरशद वारसी और प्रतीक गांधी पहली बार किसी फिल्म में यूं आमने सामने हैं और इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता अरशद वारसी के प्रशंसकों को है जो उन्हें एक डकैत की भूमिका में देखने के लिए काफी लालायित रहे हैं। ददुआ का एक समय में उत्तर प्रदेश में खासा आतंक रहा है और सूबे में फतेहपुर जिले के गांव कबरहा में उसके नाम का एक मंदिर भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film
अरशद वारसी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘घमासान’ का निर्माण वैसे तो जियो स्टूडियोज ने किया है, लेकिन उसका योगदान इस फिल्म में सिर्फ निवेशक का ही बताया जाता है। फिल्म को असल में गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने बनाया है। इसी कंपनी ने इसकी कहानी चुनने से लेकर इसकी कास्टिंग और इसके वास्तविक सी दिखने वाली लोकेशन्स पर इसे शूट किया है। फिल्म की पहली कॉपी जिन लोगों ने भी देख ली है, वे मानते हैं कि ये फिल्म अरशद वारसी के करियर का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है। और, साथ ही हिंदी सिनेमा में दमदार खलनायकों की खाली जगह को भी एक विकल्प दे सकती है।

Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film
अरशद और प्रतीक गांधी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अरशद वारसी और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘घमासान’ की रिलीज डेट तो अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन फिल्म के निर्माण पर जिस तरह से गोल्डन रेशियो ने पानी की तरह पैसा बहाया है, उसे देखते हुए इस फिल्म से उम्मीदें काफी हैं। हालांकि, फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताते हैं कि अपनी आरामतलबी के चलते फिल्म का बजट तय सीमा से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया लेकिन फिल्म को सही समय पर पूरा करके जियो स्टूडियोज को सौंप दिया गया है और अब इसका प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाघर में ये प्रीमियर रविवार 20 अक्तूबर को रात आठ बजे के करीब होगा।
Parineeti Chopra: शादी में मस्ती करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग साझा की तस्वीर

विज्ञापन
Uttar Pradesh Police IPS Officer Amitabh Yash encounter of dreaded gangster Dadua turns into feature film
गोल्डन रेशियो का लोगो - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय कंपनी विस्तास मीडिया की फिल्म निर्माण शाखा गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने मराठी और दक्षिण भारत में भी कई चर्चित फिल्में बनाई हैं। मराठी की बेहद लोकप्रिय फिल्में रहीं ‘चंद्रमुखी’ और ‘एबी आणि सीडी’, निर्देशक पा रंजीत की फिल्म ‘राइटर’, अभिनेता धनुष की फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ ए फकीर’ बनाने वाली गोल्डन रेशियो की हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘घमासान’ से बड़े पैमाने पर पहली बार एंट्री हो रही है। हालांकि, इससे पहले कंपनी छोटे बजट की हिंदी फिल्म ‘नक्काश’ बना चुकी है।
Pooja Bhatt: मेट्रो में भजन और जय श्रीराम के नारे लगाने पर पूजा भट्ट ने लगाई फटकार, बोलीं- 'इजाजत किसने दी'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed