सब्सक्राइब करें

Nora Fatehi: ढूंढने से भी नहीं मिल रही नोरा की नई फिल्म ‘मटका’, पूरे मुंबई में सिर्फ तीन शो, कल से वो भी..

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी Updated Thu, 14 Nov 2024 04:34 PM IST
सार

फिल्म ‘मटका’ का हिंदी संस्करण वाइड एंगल मीडिया नामक कोई कंपनी रिलीज कर रही है। कंपनी ने फिल्म के हिंदी वर्जन को कायदे से प्रमोट भी नहीं किया।

विज्ञापन
Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi Starrer Matka Vasu to see limited release in hindi speaking states
'मटका' में नोरा फतेही - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इन दिनों नोरा फतेही की टीम का पूरा जोर इसी बात पर रहता है कि किसी तरह लोग उनके अभिनय के बारे में लिखना शुरू कर दें। और, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी छवि हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा में आइटम डांस नंबर करने वाली हीरोइन की बन चुकी है। नोरा फतेही कनाडा से हैं। शूटिंग के समय लोग उन्हें ‘कनाडा कुमारी’ भी कहकर बुलाते हैं। एक बड़े फिल्म निर्माता का उन्हें वरद हस्त हासिल है, लेकिन इसके बावजूद उनकी नई फिल्म को सिनेमाघर वाले रिलीज करने को तैयार नहीं दिखते।

loader
Trending Videos
Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi Starrer Matka Vasu to see limited release in hindi speaking states
'मटका' में वरुण तेज - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इस हफ्ते साउथ सिनेमा की दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला है। देश भर में खूब प्रचारित प्रसारित की गई फिल्म ‘कंगुवा’ से दर्शकों के साथ साथ ट्रेड को भी बहुत ज्यादा उम्मीदें रही हैं। फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक सूर्य हैं। उनके साथ फिल्म ‘एनिमल’ के बाद बड़े परदे पर दूसरी बार विलेन बने बॉबी देओल भी है। साथ में दिशा पाटनी, योगी बाबू और तमाम दूसरे सितारे हैं। फिल्म गुरुवार को देश दुनिया में रिलीज हो चुकी है। सबसे ज्यादा शोज भी इसी फिल्म को मिले लेकिन फिल्म की हालत पहले दिन से ही खराब होती दिख रही है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi Starrer Matka Vasu to see limited release in hindi speaking states
'मटका' में नोरा फतेही - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘कंगुवा’ के मुकाबले जो बड़ी फिल्म मैदान में है, उसका नाम तेलुगु में ‘मटका’ और हिंदी में ‘मटका वासु’ है। फिल्म ‘कंगुवा’ को हिंदी में जयंती लाल गडा की कंपनी पेन मरुधर एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया है और उनका दबदबा हिंदी सिनेमा में कैसा है, सब जानते हैं। फिल्म ‘मटका’ का हिंदी संस्करण वाइड एंगल मीडिया नामक कोई कंपनी रिलीज कर रही है। कंपनी ने फिल्म के हिंदी वर्जन को कायदे से प्रमोट भी नहीं किया और बताते हैं कि इसका फिल्म रिलीज करने वाली देश की दो सबसे बड़ी थियेटर चेन पीवीआर आइनॉक्स और सिनेप्लेक्स से भी हो गया है।
 

Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi Starrer Matka Vasu to see limited release in hindi speaking states
'मटका' में वरुण तेज - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म की टिकटें बुक करने वाली वेबसाइट ‘बुक माय शो’ पर फिल्म ‘मटका’ को हिंदी में देखने की कोशिश कर रहे लोगों को गुरुवार को तब झटका लगा जब फिल्म के गोरेगांव पूर्व, बांद्रा पश्चिम और उल्हासनगर में ही तीन शोज दिखाई दिए। शुक्रवार को ये फिल्म देखने की योजना बनाए बैठे लोगों के लिए दिक्कत और ज्यादा है क्योंकि शुक्रवार से ये फिल्म सिर्फ बांद्रा पश्चिम के सिनेमाघर में ही दिखेगी और वह भी सिर्फ एक शो में। फिल्म का प्रेस शो या पेड प्रिव्यू शो भी फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरक नहीं कर पाए हैं। इस बारे में पता करने पर बताया गया कि किसी तकनीकी वजह से फिल्म की पीवीआर आइनॉक्स और सिनेप्लेक्स के साथ डील नहीं हो पाई है।

विज्ञापन
Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi Starrer Matka Vasu to see limited release in hindi speaking states
मटका - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘मटका’ में वरुण तेज के साथ मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही की खास भूमिकाएं हैं। फिल्म की टीम जब मुंबई में इसका प्रचार करने आई थी तब भी काफी अफरातफरी का आलम रहा था। सितारों की लेटलतीफी का आलम ये रहा कि फिल्म को लेकर तय हुआ पहली वीडियो इंटरव्यू ही कैंसिल करना पड़ा क्योंकि सितारे समय से नहीं पहुंचे। फिल्म ‘मटका’ के हिंदी संस्करण से इसकी हीरोइन नोरा फतेही को काफी उम्मीदें रही हैं। इन उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है और उनके खासमखास फिल्म निर्माता भी इसमें उनकी कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि वह फिल्में थोक में बनाते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed