सब्सक्राइब करें

Vettaiyan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ‘वेट्टैयन’ के कारोबार में आई गिरावट, फिल्म ने कमाए इतने करोड़

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Fri, 11 Oct 2024 08:16 PM IST
विज्ञापन
Vettaiyan box office collection day 2 starring rajinikanth amitabh bachchan fahad fassil rana daggubati
वेट्टैयन - फोटो : इंस्टाग्राम

रजनीकांत की साउथ में जबर्दस्त लोकप्रियता है। उनकी फिल्म जब भी रिलीज होती है, उनके फैंस के बीच उत्सव का माहौल रहता है। साउथ के सुपरस्टार की बहुप्रतीक्षित क्राइम एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वेट्टैयन’ बीते 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में कई शानदार अभिनेता नजर आए हैं। फिल्म रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आए हैं, जिससे दोनों के फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी। 

loader
Trending Videos
Vettaiyan box office collection day 2 starring rajinikanth amitabh bachchan fahad fassil rana daggubati
'वेट्टैयन' के गाना 'मनासिलायो' - फोटो : यूट्यूब: Sony Music South

फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने एक वकील की भूमिका निभाई है। फिल्म की रिलीज के बाद इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। रजनीकांत और अमिताभ के अलाव फिल्म में फहद फाजिल और राणा दग्गुबाती भी नजर आए हैं। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म को कुछ दर्शकों से सराहना मिली है, तो कुछ को फिल्म कमतर ही लगी है। सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी को दिलचस्प बताया गया है और कुछ फैंस को अपने चहेते सुपरस्टार का अभिनय काफी पसंद भी आया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Vettaiyan box office collection day 2 starring rajinikanth amitabh bachchan fahad fassil rana daggubati
वेट्टैयन - फोटो : इंस्टाग्राम @lycaproductions

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक लंबे अरसे के बाद एक साथ नजर आए हैं। दोनों दिग्गज कलाकार 33 वर्षों बाद किसी फिल्म में साथ में नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अमिताभ बच्चन की पहली तमिल फिल्म है। इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘हम’ में एक साथ साथ नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों को काफी पसंद भी किया गया था। ऐसे में दोनों के फैंस के लिए इन कलाकारों को एक बार फिर से साथ देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। 
रश्मिका ने किया 'जिगरा' का रिव्यू, आलिया की अदाकारी पर कही यह बात

Vettaiyan box office collection day 2 starring rajinikanth amitabh bachchan fahad fassil rana daggubati
वेट्टैयन - फोटो : सोशल मीडिया

बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। इन सभी भाषाओं में फिल्म ने पहले दिन कुल 31.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने सबसे ज्यादा तमिल भाषा में 26.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके बाद तेलुगु में फिल्म ने 3.2 करोड़ का कलेक्शन किया है और हिंदी में 60 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब इस फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: गर्लफ्रेंड के साथ इसे देखने गए तो ब्रेकअप पक्का, भाभी 2 की बात और है

विज्ञापन
Vettaiyan box office collection day 2 starring rajinikanth amitabh bachchan fahad fassil rana daggubati
वेट्टैयन - फोटो : एक्स @LycaProductions

फिल्म के अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो 'वेट्टैयन' में मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, अनिरुद्ध रविचंदर, राव रमेश भी नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसने पहले दिन 31.7 करोड़ की कमाई की है। अब इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन की कमाई और पहले शुक्रवार की कमाई में अबतक 14.1 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इससे फिल्म की कुल कमाई 45.8 करोड़ रुपये पहुंच गई है। फेस्टिव वीकेंड को देखते हुए फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 
Alia Bhatt: राहा कपूर सबसे पहले देखेंगी मम्मी-पापा की ये फिल्म, आलिया भट्ट ने किया खुलासा

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed