सब्सक्राइब करें

Kannappa: 'कन्नप्पा' से मोहनलाल का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, विष्णु मांचू ने उठाया अभिनेता के किरदार से पर्दा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Mon, 16 Dec 2024 05:38 PM IST
सार

Kannappa: मलयालम अभिनेता मोहनलाल अभिनेता विष्णु मांचू की आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' में किराता की भूमिका निभाएंगे। मोहनलाल एक विशेष कैमियो में नजर आएंगे।

विज्ञापन
Vishnu Manchu reveals Mohanlal character in his film Kannappa shares first look poster as Kirata goes viral
मोहनलाल - फोटो : इंस्टाग्राम

विष्णु मांचू की पौराणिक ड्रामा 'कन्नप्पा' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और मोहनलाल के दिलचस्प कैमियो की वजह से चर्चा में है। अब विष्णु मांचू अपनी फिल्म का प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म से  मोहनलाल का पोस्टर जारी किया है और उनके किरदार का भी खुलासा कर दिया है।

Trending Videos
Vishnu Manchu reveals Mohanlal character in his film Kannappa shares first look poster as Kirata goes viral
विष्णु मांचू - फोटो : इंस्टाग्राम

विष्णु ने साझा किया पोस्टर
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अभिनेता विष्णु मांचू की आगामी बड़े बजट की फिल्म 'कन्नप्पा' में 'किराता' की भूमिका निभाएंगे। मोहनलाल का फर्स्ट-लुक कैरेक्टर पोस्टर 16 दिसंबर को जारी किया गया। मोहनलाल इस फिल्म में कई सितारों के साथ कैमियो रोल निभाएंगे। विष्णु मांचू ने एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''किराता'। लीजेंड श्री मोहनलाल 'कन्नप्पा' में। मुझे हमारे समय के सबसे महान अभिनेताओं में से एक के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का सम्मान मिला। यह पूरा सीक्वेंस होगा।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Vishnu Manchu reveals Mohanlal character in his film Kannappa shares first look poster as Kirata goes viral
मोहनलाल - फोटो : एक्स

फिल्म में मोहनलाल का किरदार
पोस्टर के अनुसार, मोहनलाल की भूमिका में 'किराता' पशुपतास्त्र (भगवान शिव और देवी काली का मुख्य हथियार) के मास्टर हैं। वह आदिवासी पोशाक पहने हुए हैं और उनके हाथ में तलवार है। वह चेहरे पर रंग लगाए और बालों में लट लगाए हुए हैं और मजबूत और खतरनाक दिख रहे हैं।

Vishnu Manchu reveals Mohanlal character in his film Kannappa shares first look poster as Kirata goes viral
सरथकुमार-कन्नप्पा - फोटो : एक्स

फिल्म की कहानी
फिल्म की बात करें तो 'कन्नप्पा' एक पौराणिक काल्पनिक फिल्म है, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। विष्णु मांचू अभिनीत यह फिल्म कथित तौर पर हिंदू भगवान शिव के एक कट्टर भक्त की कहानी पर आधारित है। मुख्य भूमिका निभाने के अलावा विष्णु ने कन्नप्पा की पटकथा भी लिखी है। इसका निर्माण विष्णु मांचू के पिता और दिग्गज अभिनेता-निर्माता मोहन बाबू ने किया है। इसकी शूटिंग न्यूजीलैंड, हैदराबाद और अन्य स्थानों पर की गई है।

विज्ञापन
Vishnu Manchu reveals Mohanlal character in his film Kannappa shares first look poster as Kirata goes viral
कन्नप्पा - फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म के कलाकार
विष्णु मांचू 'कन्नप्पा' में ऐश्वर्या भास्करन, मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास, सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, मधु और प्रीति मुखुनदन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आगामी बड़े बजट की फिल्म एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के बैनर तले बनी है। मूल रूप से तेलुगु में शूट की गई 'कन्नप्पा' को तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में डब किया जाएगा। 'कन्नप्पा' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed