{"_id":"628b3c13a8a702091f1ed809","slug":"ott-release-this-week-upcoming-web-series-and-movies-list-from-stranger-things-4-to-star-wars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर आएगी राजीव कपूर की आखिरी मूवी, ये फिल्में और सीरीज भी होंगी रिलीज","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर आएगी राजीव कपूर की आखिरी मूवी, ये फिल्में और सीरीज भी होंगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 23 May 2022 01:19 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
ओटीटी पर फिल्में और सीरीज
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
आज के समय में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर समय बिता रहे हैं। ओटीटी पर इस समय हर तरह का कंटेंट मौजूद है। जिसे आप कहीं भी और कभी देख सकते हैं। पिछले हफ्ते कई फिल्मों और वेब सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचाया था। इस बार भी बहुत सी फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। आज हम आपके लिए उन फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली हैं।
Trending Videos
2 of 6
स्ट्रेंजर थिंग्स
- फोटो : social media
स्ट्रेंजर थिंग्स, सीजन 4
स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज है। इसके नए सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज के चौथे पार्ट को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। वॉल्यूम वन 27 मई 2022 को, जबकि वॉल्यूम दो करीब पांच हफ्ते बाद एक जुलाई को रिलीज होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
केजीएफ चैप्टर 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
केजीएफ चैप्टर- 2
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यश स्टारर इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली थी। इस फिल्म में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 27 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
4 of 6
अटैक फिल्म
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अटैक
जॉन अब्राहम स्टारर यह एक सुपर साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक पार्टः 1 भी अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 27 मई को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी।
विज्ञापन
5 of 6
तुलसीदास जूनियर
- फोटो : इंस्टाग्राम
तुलसीदास जूनियर
तुलसीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण आशुतोष गोवारिकर ने किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन मृदुल का है। तुलसीदास जूनियर ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज आज रिलीज हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।