दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता इस समय अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत 2' में नजर आ रही हैं। अभिनय की दुनिया में अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक नया आयाम गढ़ने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से किरदारों में जान फूंक दी। अब वेब सीरीज की दुनिया में भी नीना ने अपने पांव जमा लिए हैं। तो चलिए जानते हैं उनकी ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के बारे में जिन्हें आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं।
Neena Gupta: 'पंचायत 2' से पहले इन फिल्मों में बेहतरीन अभिनय दिखा चुकी हैं नीना गुप्ता, ओटीटी पर करें बिंज वॉच
फिल्म- मंडी (1983)
श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित की गई फिल्म फिल्म मंडी में वेश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया था। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता ने कोठे पर नाचने वाली बसंती नाम की एक पारंपरिक नर्तकी का किरदार निभाया थी। यह फिल्म में नीना ने छोटे से किरदार में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक अलग छाप छोड़ी थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम (Amazon prime) पर देख सकते हैं।
फिल्म- बधाई हो (2018)
फिल्म बधाई हो में नीना गुप्ता ने प्रियंवदा कौशिक नाम की 59 साल की एक गर्भवती महिला का कमाल का किरदार निभाया था। फिल्म में उम्दा अदाकारी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। बधाई दो में आयुष्मान खुराना ने नीना गुप्ता के बड़े बेटे का किरदार अदा किया था। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस कॉमेडी फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मुल्क (2018)
तापसी पन्नू स्टारर फिल्म मुल्क में नीना गुप्ता ने तबस्सुम का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई गई थी, जो अपने खोए सम्मान को वापस पाने की कोशिश की जद्दोजहद में लगा हुआ है। फिल्म मुल्क को आप ओटीटी प्लेटफार्म जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं।
सरदार का ग्रैंडसन (2021)
साल 2021 में आई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में दादी और पोते के बीच का प्यार दिखाया गया है। फिल्म में नीना ने अर्जुन कपूर यानी अमरीक सिंह की दादी सरदार कौर का किरदार अदा किया था, जिसे ट्यूमर हो चुका है और वह मरने से पहले बंटवारे के दौरान टूटे अपने परिवार के एक बार फिर से साथ देखना चाहती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।