सब्सक्राइब करें

Rangbaaz 3: 'डर की राजनीति' करने आ रहे हैं विनीत और आकांक्षा सिंह, जानिए कब आ रहा है 'रंगबाज सीजन 3'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Fri, 24 Jun 2022 07:53 PM IST
विज्ञापन
Rangbaaz season 3 announced Vineet Kumar Singh and Akanksha Singh play lead roles 
विनीत सिंह , आकांक्षा सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

गैंगस्टर ड्रामा पर आधारित 'रंगबाज' के पहले दो सीजन की सफलता को देखते हुए जी5 ने इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है। सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित सचिन पाठक, नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित और जेएआर पिक्चर्स द्वारा निर्मित नए सीजन में विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह लीड रोल में होंगे। बता दें कि इस शो को डायरेक्ट करने वाले नवदीप सिंह को एनएच 10 और मनोरमा सिक्स फीट अंडर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।  सोशल मीडिया पर रंगबाज सीजन 3 का पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें विनीत सिंह फुल गैंगस्टर अवतार में नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos
Rangbaaz season 3 announced Vineet Kumar Singh and Akanksha Singh play lead roles 
रंगबाज - फोटो : सोशल मीडिया

ये सीजन हारून शाह अली बेग (जिसे साहेब के नाम से भी जाना जाता है) के इर्द-गिर्द घूमता है और बिहार के एक छोटे से शहर से उसके सबसे पॉवरफुल स्ट्रांगमैन बनने के लिए उसके उत्थान को दर्शाता है। जैसे-जैसे हारून शाह अली बेग अपने कारनामों के जरिए ताकत और पैसा हासिल करता है, वह लोगों की मदद करने लगता है। रॉबिन हुड किरदार में उनकी छवि मजबूत होने लगती है। इन सबके बीच उसे एक डर भी है। 'रंगबाज 3' में साहेब के किरदार में बड़ा बनने और पतन की कहानी दिलचस्प है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rangbaaz season 3 announced Vineet Kumar Singh and Akanksha Singh play lead roles 
विनीत सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

रंगबाज डर की राजनीति में कुल 6 एपिसोड होंगे। इसमें गीतांजलि कुलकर्णी, सुधन्वा देशपांडे, अशोक पाठक, सोहम मजूमदार और प्रशांत नारायणन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रंगबाज के डायरेक्टर नवदीप सिंह का कहना है कि-  मैं रंगबाज़ के पुराने सीजन का प्रशंसक रहा हूं, क्योंकि गैंगस्टर राजनीति की यह अंधेरी दुनिया मुझे आकर्षित करती है। इसलिए, मैं इस सीजन का हिस्सा बनने के साथ-साथ एक नए किरदार को तैयार करने के लिए उत्साहित था। 'रंगबाज-डर की राजनीति' 'साहेब' के एपिक लाइफ और समय को उजागर करती है, साथ ही कहानी बिहार की राजनीति को भी दर्शाती है।

Rangbaaz season 3 announced Vineet Kumar Singh and Akanksha Singh play lead roles 
जी5 - फोटो : सोशल मीडिया

नवदीप सिंह ने बताया 'राजनीति से प्यार करने वालों के लिए यह  शो है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक सत्ता और राजनीति के इस प्रदर्शन का आनंद लेंगे क्योंकि हमने इसे पूरी तरह से रियल रखने की कोशिश की है'। हालांकि अभी तक जी5 ने इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया है, लेकिन फैन्स इसकी रिलीज के लिए काफी उत्साहित हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed