सब्सक्राइब करें

Telugu Films on OTT: ‘पुष्पा पार्ट 2’ की ओटीटी रिलीज में नया अड़ंगा, अब इतने हफ्ते बाद ही मिल सकेगी अनुमति

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Sat, 02 Jul 2022 02:41 PM IST
विज्ञापन
Telugu film producers force new rules of ott release pushpa part 2 liger Sita ramam thank you to get affected
पुष्पा 2 - फोटो : सोशल मीडिया

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद रहे धनुष की आखिरी फिल्म आपने सिनेमाघरों में कौन सी देखी? शायद दिमाग पर जोर देकर याद करने की कोशिश करें तो भी याद न आए। हिंदी में अक्षय कुमार के साथ बनी उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को भी फिल्म वितरकों ने तमिलनाडु में रिलीज करने से मना कर दिया। वजह? तमिलनाडु के फिल्म वितरकों ने ये नियम बना रखा है कि जो भी कलाकार अपनी फिल्म सीधे ओटीटी पर या सिनेमाघरों में रिलीज की तय अवधि से पहले ओटीटी पर करेगा, उसे वह अपने यहां ब्लैकलिस्ट कर देंगे। ऐसा ही कुछ अब तेलुगू सिनेमा में होने जा रहा है। 1 जुलाई से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फिल्म वितरकों व निर्माताओं ने नई फिल्मों के लेकर नया नियम लागू कर दिया है।

Trending Videos
Telugu film producers force new rules of ott release pushpa part 2 liger Sita ramam thank you to get affected
पुष्पा द राइज - फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश के सिनेमा कारोबार पर एक तरह से तेलुगू सिनेमा का ही असर सबसे ज्यादा रहा है। बीते साल हिंदी सिनेमा की बड़ी बड़ी फिल्मों ने जब इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर हथियार डाल दिए तो एक तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ यानी ‘पुष्पा द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया। कोरोना संक्रमण काल के दो साल यानी साल 2020 और 2021 ऐसे रहे जिनमें हिंदी सिनेमा का कारोबार तेजी से घटा। एक अनुमान के मुताबिक इन दो साल से पहले भारतीय सिनेमा के कुल कारोबार में हिंदी सिनेमा का हिस्सा करीब 55 फीसदी के करीब रहा जो इन दो साल में घटकर 27 फीसदी पर आ गया। तेलुगू सिनेमा की हिस्सेदारी इस दौरान 28 फीसदी रही।

विज्ञापन
विज्ञापन
Telugu film producers force new rules of ott release pushpa part 2 liger Sita ramam thank you to get affected
केजीएफ 2, बाहुबली 2 - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

सिनेमाघरों में तेलुगू सिनेमा के चमत्कार के बीच एक कन्नड़ फिल्म ने भी इस साल दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। निर्देशक प्रशांत नील की यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी में अब तक रिलीज हुई फिल्मों दूसरी सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है। तेलुगू फिल्म ‘बाहुबली 2’ इस लिस्ट में अभी भी नंबर वन पर है। तेलुगू फिल्मों की हिंदी पट्टी में हो रही शानदार कमाई को देखते हुए देश में सक्रिय देसी विदेशी ओटीटी कंपनियों ने इन फिल्मों के ओटीटी अधिकार खरीदने के लिए इन दिनों होड़ लगा रखी है। लेकिन, हैदराबाद के फिल्म निर्माताओं और वितरकों ने अब इसे नियंत्रित करने का फैसला किया है।

Telugu film producers force new rules of ott release pushpa part 2 liger Sita ramam thank you to get affected
रामाराव ऑन ड्यूटी, थैंक्यू - फोटो : सोशल मीडिया

तेलुगू फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में ये फैसला किया है कि कोरोना संक्रमण के सबसे कठिन समय में तेलुगू फिल्मों को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर जल्द से जल्द प्रदर्शित करने के लिए दी गई ढील अब खत्म की जा रही है। 1 जुलाई से लागू इस निर्देश के मुताबिक अब कोई भी तेलुगू फिल्म सिनेमाघरों में कम से कम छह हफ्ते चलने के बाद ही ओटीटी पर प्रसारित हो सकेगी। तेलुगू फिल्म उद्योग के बड़े सितारों पर ये प्रतिबंध आठ हफ्ते का होगा। हर तेलुगू फिल्म को अब पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित करना ही होगा।

विज्ञापन
Telugu film producers force new rules of ott release pushpa part 2 liger Sita ramam thank you to get affected
राधेश्याम - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

हैदराबाद से संचालित होने वाली तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये नियम इसके निर्माताओं की संस्था ने इसलिए भी बनाया है कि तमाम फिल्मकारों ने हाल के दिनों मे सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ तो तीन हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो गई। 1 जुलाई से लागू ये नया नियम उन्हीं फिल्मों पर लागू होगा जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिए वितरकों से करार करेंगी। मुंबई के फिल्म निर्माताओं की संस्थाओं में इस नए नियम को लेकर शुक्रवार से ही चर्चा जारी है। संभव है कि जल्द ही हिंदी फिल्मों के निर्माता भी ऐसी ही किसी व्यवस्था को लागू करने पर एकमत हो जाएं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed