क्राइम कहानियों की शौकीन हैं कोंकणा सेन शर्मा, निर्देशक रोहन सिप्पी संग ‘सर्च- द नैना मर्डर केस’ शो पर की बात
Konkona Sen Sharma: अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ से चर्चा में हैं। इस सीरीज के बारे में अभिनेत्री और निर्देशक रोहन सिप्पी ने बात की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

विस्तार
कोंकणा सेन शर्मा अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी एक सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसका निर्दशन रोहन सिप्पी ने किया है। अभिनेत्री ने इस सीरीज में निभाए अपने किरादर के बारे में विचार प्रकट किए। चलिए जानते हैं पूरी खबर।

क्राइम कहानियों में रूचि रखती हैं अभिनेत्री
अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत मजा आया, क्योंकि मुझे सच्चा क्राइम बहुत पसंद है। सिर्फ सच्चा अपराध ही नहीं, बल्कि क्राइम फिक्शन और क्राइम सीरीज भी, मुझे ये सभी पसंद हैं। मैंने बहुत सारी देखी हैं। मुझे यह किरदार वाकई पसंद आया। शुरुआत से ही, मैंने गौर किया कि एसीपी संयुक्ता दास को कैसे पेश किया गया है। हमने उनके घरेलू जीवन, उनके पेशेवर जीवन और दोनों के बीच संतुलन को दिखाया। एक मां के रूप में, एक एसीपी के रूप में, एक पत्नी के रूप में, इन सबके बीच संतुलन बनाए रखते हुए। यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प था।"
यह खबर भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के साथ वर्षों बाद फिर दिखेंगे रजत बेदी? 'कृष 4' में विलेन का रोल करने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
निर्देशक रोहन सिप्पी ने कहानी को खास बनाने पर बात की
सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ के निर्देशक रोहन सिप्पी ने भी आज के दर्शकों के लिए कहानी को प्रासंगिक बनाए रखने के महत्व पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वे आधुनिक दर्शकों के लिए खुद को कैसे ढालते हैं, तो डायरेक्टर ने कहा, 'यह जरूरी है क्योंकि वे काल्पनिक और सच्ची अपराध कहानियां, दोनों देख रहे हैं। इसलिए हम यह भी मानते हैं कि अगर कहानी में कोई कमज़ोरी होगी, तो लोग उसे तुरंत पकड़ लेंगे। लेकिन जैसा मैंने कहा, लेखकों को यह जानना जरूरी है कि दर्शकों को यह पसंद आ रही है या नहीं। क्या वे यह अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि शक किस तरफ जाएगा।'
क्या है सीरीज की कहानी?
'सर्च: द नैना मर्डर केस' सीरीज में नैना नाम की एक युवती की कहानी है, जिसकी जिंदगी एक पार्टी के बाद गायब हो जाने के बाद एक खतरनाक मोड़ ले लेती है। कुछ दिनों बाद, उसका शव एक जंगल में मिलता है, जिससे एक चौंकाने वाली हत्या की जांच शुरू होती है। इसके बाद कहानी में और रोमांच बढ़ जाता है।