सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Konkona sen sharma and director rohan sippy talks about series search the naina murder case

क्राइम कहानियों की शौकीन हैं कोंकणा सेन शर्मा, निर्देशक रोहन सिप्पी संग ‘सर्च- द नैना मर्डर केस’ शो पर की बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Sat, 18 Oct 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Konkona Sen Sharma: अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ से चर्चा में हैं। इस सीरीज के बारे में अभिनेत्री और निर्देशक रोहन सिप्पी ने बात की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

Konkona sen sharma and director rohan sippy talks about series search the naina murder case
कोंकणा सेन शर्मा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोंकणा सेन शर्मा अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी एक सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसका निर्दशन रोहन सिप्पी ने किया है। अभिनेत्री ने इस सीरीज में निभाए अपने किरादर के बारे में विचार प्रकट किए। चलिए जानते हैं पूरी खबर। 

Trending Videos

क्राइम कहानियों में रूचि रखती हैं अभिनेत्री
अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत मजा आया, क्योंकि मुझे सच्चा क्राइम बहुत पसंद है। सिर्फ सच्चा अपराध ही नहीं, बल्कि क्राइम फिक्शन और क्राइम सीरीज भी, मुझे ये सभी पसंद हैं। मैंने बहुत सारी देखी हैं। मुझे यह किरदार वाकई पसंद आया। शुरुआत से ही, मैंने गौर किया कि एसीपी संयुक्ता दास को कैसे पेश किया गया है। हमने उनके घरेलू जीवन, उनके पेशेवर जीवन और दोनों के बीच संतुलन को दिखाया। एक मां के रूप में, एक एसीपी के रूप में, एक पत्नी के रूप में, इन सबके बीच संतुलन बनाए रखते हुए। यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प था।"

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के साथ वर्षों बाद फिर दिखेंगे रजत बेदी? 'कृष 4' में विलेन का रोल करने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

निर्देशक रोहन सिप्पी ने कहानी को खास बनाने पर बात की
सीरीज ‘सर्च-द नैना मर्डर केस’ के निर्देशक रोहन सिप्पी ने भी आज के दर्शकों के लिए कहानी को प्रासंगिक बनाए रखने के महत्व पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वे आधुनिक दर्शकों के लिए खुद को कैसे ढालते हैं, तो डायरेक्टर ने कहा, 'यह जरूरी है क्योंकि वे काल्पनिक और सच्ची अपराध कहानियां, दोनों देख रहे हैं। इसलिए हम यह भी मानते हैं कि अगर कहानी में कोई कमज़ोरी होगी, तो लोग उसे तुरंत पकड़ लेंगे। लेकिन जैसा मैंने कहा, लेखकों को यह जानना जरूरी है कि दर्शकों को यह पसंद आ रही है या नहीं। क्या वे यह अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि शक किस तरफ जाएगा।'

क्या है सीरीज की कहानी?
'सर्च: द नैना मर्डर केस' सीरीज में नैना नाम की एक युवती की कहानी है, जिसकी जिंदगी एक पार्टी के बाद गायब हो जाने के बाद एक खतरनाक मोड़ ले लेती है। कुछ दिनों बाद, उसका शव एक जंगल में मिलता है, जिससे एक चौंकाने वाली हत्या की जांच शुरू होती है। इसके बाद कहानी में और रोमांच बढ़ जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed