साल 2025 बॉलीवुड के लिए बेहद दिलचस्प रहा। जहां एक ओर छोटे बजट की कहानियों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर सभी को चौंका दिया, वहीं दूसरी ओर दिग्गज सितारों की बड़ी-बड़ी फिल्में बुरी तरह धराशायी हो गईं। करोड़ों के बजट पर खड़े किए गए कई मेगा प्रोजेक्ट उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। कंटेंट कमजोर रहा, ऑडियंस कनेक्शन नहीं बन पाया और सितारों का चमकता स्टारडम भी टिकट विंडो पर फिल्मों को नहीं बचा सका। इस साल की फ्लॉप लिस्ट में कंगना रनौत से लेकर ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर से लेकर सलमान खान तक कई बड़े नाम शामिल हैं।
{"_id":"6932bca82898ddb5f6004c78","slug":"year-ender-2025-bollywood-big-budget-flops-emergency-war-2-sikandar-deva-box-office-analysis-hindi-news-2025-12-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस साल बड़े बजट की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बत्ती हुई गुल, मेगा स्टार्स भी नहीं पार लगा पाए नैया","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
इस साल बड़े बजट की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बत्ती हुई गुल, मेगा स्टार्स भी नहीं पार लगा पाए नैया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:41 PM IST
सार
Flop Movies Of 2025: इस साल बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर मात खाती हुई नजर आईं हैं। कुछ फिल्मों का बजट ज्यादा होने के बावजूद भी वो फ्लॉप ही रही हैं।
विज्ञापन
फ्लॉप फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
कंगना रनौत
- फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut
इमरजेंसी
कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म इमरजेंसी को रिलीज से पहले काफी सुर्खियां मिलीं, लेकिन सिनेमा हॉल में कहानी टिक नहीं पाई। इंदिरा गांधी पर आधारित यह बायोपिक विवादों में फंसने के बाद चर्चा तो बटोर गई, लेकिन कमाई आधे रास्ते में ही ठहर गई। करोड़ों झोंकने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18.1 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म इमरजेंसी को रिलीज से पहले काफी सुर्खियां मिलीं, लेकिन सिनेमा हॉल में कहानी टिक नहीं पाई। इंदिरा गांधी पर आधारित यह बायोपिक विवादों में फंसने के बाद चर्चा तो बटोर गई, लेकिन कमाई आधे रास्ते में ही ठहर गई। करोड़ों झोंकने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18.1 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवा में शाहिद कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
देवा
शाहिद कपूर की देवा ने ट्रेलर रिलीज के समय जबरदस्त उत्सुकता जगा दी थी। लेकिन फिल्मों में ट्रेलर का आकर्षण तब तक ही टिकता है जब कहानी दर्शकों को बांधकर रखे। यही कमी देवा में नजर आई। बजट भारी था, कमाई उसकी छाया भी नहीं छू पाई। भारत में इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 34.37 करोड़ का रहा।
शाहिद कपूर की देवा ने ट्रेलर रिलीज के समय जबरदस्त उत्सुकता जगा दी थी। लेकिन फिल्मों में ट्रेलर का आकर्षण तब तक ही टिकता है जब कहानी दर्शकों को बांधकर रखे। यही कमी देवा में नजर आई। बजट भारी था, कमाई उसकी छाया भी नहीं छू पाई। भारत में इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 34.37 करोड़ का रहा।
सिकंदर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सिकंदर
ईद रिलीज मानी जाती है ‘गोल्डन स्लॉट’, लेकिन सलमान खान की सिकंदर इस साल ‘ईद मैजिक’ का लाभ नहीं उठा पाई। फिल्म का बजट बेहद बड़ा था, लेकिन कहानी साधारण और स्क्रीनप्ले औसत होने के कारण दर्शकों ने इसे एक हफ्ते बाद ही नज़रअंदाज़ करना शुरू कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते में आ गई थी खटास, एक-दूसरे के बाल नोचने की आ गई थी नौबत
ईद रिलीज मानी जाती है ‘गोल्डन स्लॉट’, लेकिन सलमान खान की सिकंदर इस साल ‘ईद मैजिक’ का लाभ नहीं उठा पाई। फिल्म का बजट बेहद बड़ा था, लेकिन कहानी साधारण और स्क्रीनप्ले औसत होने के कारण दर्शकों ने इसे एक हफ्ते बाद ही नज़रअंदाज़ करना शुरू कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते में आ गई थी खटास, एक-दूसरे के बाल नोचने की आ गई थी नौबत
विज्ञापन
वॉर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम @hrithikroshan
वॉर 2
वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद इसके सीक्वल से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की स्टारकास्ट भारी थी, बजट उससे भी भारी, लेकिन फिल्म दर्शकों को पकड़ नहीं पाई। भारीभरकम बनावट और कमजोर कहानी- यही इसकी हार का सबसे बड़ा कारण बना। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ के करीब था लेकिन भारत में कमाई सिर्फ 222.35 करोड़ की रही।
वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद इसके सीक्वल से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की स्टारकास्ट भारी थी, बजट उससे भी भारी, लेकिन फिल्म दर्शकों को पकड़ नहीं पाई। भारीभरकम बनावट और कमजोर कहानी- यही इसकी हार का सबसे बड़ा कारण बना। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ के करीब था लेकिन भारत में कमाई सिर्फ 222.35 करोड़ की रही।