सब्सक्राइब करें

Zakir Khan: पांच गुना फीस बढ़ाने वाले जाकिर खान का टीवी शो फुस्स, पहले हफ्ते की टीआरपी जान चौंक जाएंगे

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विशाल वर्मा Updated Tue, 27 Aug 2024 07:34 AM IST
सार

अच्छा खासा कलाकार ठीक ठाक काम करते करते कैसे टैलेंट एजेंसियों के जाल में फंसकर धूमकेतु बन जाता है, ये समझना हो तो हिंदी सिनेमा में राजकुमार राव और हिंदी टेलीविजन पर जाकिर खान के उदाहरणों से समझ सकते हैं।

विज्ञापन
Zakir Khan fees shot up after he came on TV know the first week TRP of his show Aapka Apna Zakir
जाकिर खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अच्छा खासा कलाकार ठीक ठाक काम करते करते कैसे टैलेंट एजेंसियों के जाल में फंसकर धूमकेतु बन जाता है, ये समझना हो तो हिंदी सिनेमा में राजकुमार राव और हिंदी टेलीविजन पर जाकिर खान के उदाहरणों से समझ सकते हैं। स्टैंड अप कॉमेडियन्स की बुकिंग करने वाली एजेंसी द गिग्स की मानें तो जाकिर खान के एक शो का भाव अब तक 13 लाख रुपये ही रहा है, लेकिन जाकिर खान का शो बनाने वाली कंपनी ओनली मच लाउडर (ओएमएल), लगता है शो बनाने का पूरा खर्चा अब जाकिर खान के लाइव शोज से निकालने की तैयारी में हैं।



Aaka Apna Zakir Review: जाकिर थोड़ा कम और कपिल शर्मा थोड़ा ज्यादा, इस शो में दर्शकों का मन लगा बस आधा आधा

Trending Videos
Zakir Khan fees shot up after he came on TV know the first week TRP of his show Aapka Apna Zakir
जाकिर खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इसी महीने की 10 तारीख से सोनी चैनल पर शुरू हुआ कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’ अपने फॉर्मेट को लेकर कुछ खास असर नहीं छोड़ पाया। इस शो को वही समय और दिन दिया गया जो कभी देश के बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हुआ करता था। लेकिन, लेखकों की जरूरत से ज्यादा बड़ी फौज और कॉमेडी में कुछ नया न सोच पाने की मुश्किलों के चलते जाकिर खान इस शो में अपनी खुद की ही हंसी उड़ाते दिख रहे हैं। उनका दर्शकों से सीधा दिखने वाला संवाद इस शो में कहीं नजर नहीं आया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Zakir Khan fees shot up after he came on TV know the first week TRP of his show Aapka Apna Zakir
जाकिर खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

सोनी चैनल के सूत्रों के मुताबिक टेलीविजन शो ‘आपका अपना जाकिर’ की बीते हफ्ते की रेटिंग सिर्फ 0.6 (शून्य दशमलव छह) आई है। सोनी चैनल ने इस शो को बनाने का जिम्मा जाकिर खान के लाइव शोज का काम देखने वाली कंपनी ओएमएल (ओनली मच लाउडर) को ही सौंपा है। ये कंपनी इसके पहले भी जाकिर खान को लेकर प्राइम वीडियो पर ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ जैसा शो बना चुकी है। ‘आपका अपना जाकिर’ शो सोनी चैनल पर ऐसे समय में प्रसारित हो रहा है जब चैनल में ऊपर से नीचे लेकर खूब बदलाव हो रहे हैं।

Zakir Khan fees shot up after he came on TV know the first week TRP of his show Aapka Apna Zakir
जाकिर खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जानकार बताते हैं कि ओएमएल कंपनी अपने सितारों के साथ ब्रांडेड कॉन्टेन्ट बनाती है और इस तरह के शोज बनाने का असली मुनाफा इन कार्यक्रमों में साथ आने वाली दिग्गज कंपनियों से मिलने वाली फीस से निकालती है। कंपनी की जो टीम जाकिर खान का काम देखती है, उनसे जब जाकिर खान के एक लाइव शो के रेट्स मांगे गए तो उनका कहना था कि जाकिर इन दिनों कॉरपोरेट और प्राइवेट इवेंट्स के करीब 35 लाख रुपये और टिकट वाले इवेंट्स के करीब 65 लाख रुपये ले रहे हैं।

विज्ञापन
Zakir Khan fees shot up after he came on TV know the first week TRP of his show Aapka Apna Zakir
जाकिर खान और कपिल शर्मा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

वहीं, जाकिर खान के स्टैंड अप कॉमेडी शोज का काम देखती रही कंपनी द गिग्स की मानें तो जाकिर के टिकट वाले शोज की फीस भी 13 से 15 लाख रुपये के बीच ही रही है। जिस कलाकार की टीआरपी एक भी न आ पा रही हो, उसके लाइव शोज की फीस ये शो शुरू होने के बाद 13 लाख से बढ़कर 65 लाख रुपये हो चुकी हो, ये बात बड़े से बड़े इवेंट मैनेजरों को भी नहीं समझ आ रही है। उधर, सोनी चैनल की टीम अपने शो ‘आपका अपना जाकिर’ को ठीक करने में लगी है, उन्हें उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स के अपना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का दूसरा सीजन शुरू करने के एलान के बावजूद जाकिर के शो को वे बचा ले जाएंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed