Crack Heels Remedy : महिलाओं में एड़ियों के फटने की समस्या सामान्य है। कई कारणों से एड़ियां फटने लगती है। कुछ लोगों को मौसम के कारण एड़ी फटने की शिकायत होती है तो कई बार धूल, गंदगी और प्रदूषण के कण एड़ी की त्वचा में जमा हो जाते हैं। जिससे एड़ी फटने लगती है। इसके अलावा हार्मोन में बदलाव और विटामिन की कमी के कारण भी यह समस्या हो जाती हैं। एड़ियों के फटने से दर्द होने लगता है और जमीन पर पैर रखने में परेशानी होने लगती है। एड़ियां देखने में भी लगती हैं और पैर की सुंदरता पर असर पड़ता है। ऐसे में जिन महिलाओं की एड़ियां फटी हो, वह इसका उपचार घर पर ही कर सकती हैं।
फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं। सबसे जरूरी है कि एड़ियों का ख्याल रखें। मॉइश्चराइजर की कमी न होने दें। आइए जानते हैं आसानी से फटी एड़ियों को ठीक करने और पैरों को कोमल बनाने के कुछ घरेलू नुस्खें।
{"_id":"6471fb253efb47e23e0f9e44","slug":"crack-heels-remedy-know-effective-homemade-remedies-for-crack-heels-in-hindi-2023-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Crack Heels Remedy: फटी एड़ियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Crack Heels Remedy: फटी एड़ियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 27 May 2023 06:40 PM IST
विज्ञापन

crack heel
- फोटो : istock

Trending Videos

honey
- फोटो : istock
शहद
नरम और चिकनी त्वचा के लिए शहद असरदार है। फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। आधी बाल्टी गर्म पानी में एक कप शहद मिलाकर लगभग 20 मिनट पैरों को भिगोकर रखें। फिर एड़ियों को स्क्रब करें। पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना ये प्रक्रिया दोहराएं।
नरम और चिकनी त्वचा के लिए शहद असरदार है। फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। आधी बाल्टी गर्म पानी में एक कप शहद मिलाकर लगभग 20 मिनट पैरों को भिगोकर रखें। फिर एड़ियों को स्क्रब करें। पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना ये प्रक्रिया दोहराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

heels
- फोटो : social media
नमक, गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए नमक, गुलाब जल और ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते हैं। एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक, दो चम्मच ग्लिसरीन और थोड़ा सा गुलाब जल डालें। पानी में अपने पैरों को 15 से 20 मिनट तक रखें। बाद में एड़ियों को स्क्रब करें।
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए नमक, गुलाब जल और ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते हैं। एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक, दो चम्मच ग्लिसरीन और थोड़ा सा गुलाब जल डालें। पानी में अपने पैरों को 15 से 20 मिनट तक रखें। बाद में एड़ियों को स्क्रब करें।

सरसो का तेल
- फोटो : Istock
तेल का इस्तेमाल
रसोई में उपयोग होने वाले वेजिटेबल ऑयल से भी फटी एड़ियों को ठीक किया जा सकता है। तेल में पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण त्वचा को मुलायम बनाते हैं। फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए नियमित रूप से एड़ियों में वेजिटेबल ऑयल लगाएं।
रसोई में उपयोग होने वाले वेजिटेबल ऑयल से भी फटी एड़ियों को ठीक किया जा सकता है। तेल में पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण त्वचा को मुलायम बनाते हैं। फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए नियमित रूप से एड़ियों में वेजिटेबल ऑयल लगाएं।
विज्ञापन

नारियल तेल
नारियल का तेल
रोजाना गुनगुने पानी से पैर धोने के बाद नारियल के तेल से एड़ियों को मॉइश्चराइज करें। इससे फटी एड़ियों की समस्या कम होने लगती है। एड़ियों में नारियल के तेल से मसाज करके कुछ घंटे जुराबें पहने रहें, इससे भी जल्द एड़ियां ठीक हो जाती हैं।
रोजाना गुनगुने पानी से पैर धोने के बाद नारियल के तेल से एड़ियों को मॉइश्चराइज करें। इससे फटी एड़ियों की समस्या कम होने लगती है। एड़ियों में नारियल के तेल से मसाज करके कुछ घंटे जुराबें पहने रहें, इससे भी जल्द एड़ियां ठीक हो जाती हैं।