सब्सक्राइब करें

IPL 2025: इस सीजन हो चुके थे 58 मुकाबले, फाइनल सहित 16 मैच थे शेष; स्थगित होने तक ऐसा रहा अंक तालिका का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 May 2025 01:22 PM IST
सार

आईपीएल 2025 का सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा था। इस सीजन अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को रद्द हुआ मैच भी शामिल है। आईपीएल के 18वें सीजन में फाइनल सहित अब कुल 16 मुकाबले शेष थे।

विज्ञापन
IPL 2025 Suspended Check points table After 58 Matches 16 Games Including Final to be played Check updates
1 of 6
आईपीएल 2025 - फोटो : ANI
loader
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया था। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल का जारी रहना संशय में दिख रहा था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार इसे स्थगित करने का फैसला लिया। 
Trending Videos
IPL 2025 Suspended Check points table After 58 Matches 16 Games Including Final to be played Check updates
2 of 6
आईपीएल ट्रॉफी - फोटो : IPL
क्यों लिया गया फैसला?
आईपीएल 2025 सीजन को स्थगित करने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया गया। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन स्थिति को गंभीरता को देखते हुए अब बीसीसीआई ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। मालूम हो कि लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए।
विज्ञापन
IPL 2025 Suspended Check points table After 58 Matches 16 Games Including Final to be played Check updates
3 of 6
आईपीएल 2025 के सभी कप्तान - फोटो : IPL/BCCI
22 मार्च से हुआ था आगाज
आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में हुए मुकाबले से हुआ था। सीजन की शुरुआत शानदार रंगारंग कार्यक्रम से हुई थी जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पाटनी ने प्रस्तुति दी थी। 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाने थे, इनमें नॉकआउट राउंड भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र स्थगित किया गया
IPL 2025 Suspended Check points table After 58 Matches 16 Games Including Final to be played Check updates
4 of 6
आईपीएल 2025 - फोटो : ANI
आखिरी चरण में चल रहा था सीजन
आईपीएल 2025 का सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा था। इस सीजन अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को रद्द हुआ मैच भी शामिल है। आईपीएल के 18वें सीजन में फाइनल सहित अब कुल 16 मुकाबले शेष थे। ग्रुप चरण का अंतिम मैच 18 मई को होना था। इस दिन सीजन का आखिरी डबल हेडर भी था। दोपहर में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ में होना था, जबकि शाम को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच से ग्रुप चरण समाप्त हो रहा था। 20 मई से प्लेऑफ चरण की शुरुआत होनी थी और 25 मई को ईडेन गार्डेंस पर खिताबी मुकाबला खेला जाना था। 
विज्ञापन
IPL 2025 Suspended Check points table After 58 Matches 16 Games Including Final to be played Check updates
5 of 6
केकेआर - फोटो : IPL/BCCI
हैदराबाद-कोलकाता में होने थे प्लेऑफ 
लीग चरण के खत्म होने के बाद, प्लेऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने थे। हैदराबाद को 20 मई और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करनी थी। इसके बाद कोलकाता को 23 मई को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करनी थी। आईपीएल का पिछला सीजन बेहद रोमांचक रहा था। तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई के चेपॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed