How To Remove Dark Circles Naturally: आंखों के नीचे काले घेरे आज की पीढ़ी की सबसे आम और सबसे अनदेखी समस्या हैं। देर रात तक मोबाइल, नींद की कमी, तनाव, स्क्रीन टाइम, गलत खानपान और बढ़ती उम्र आदि ये सभी मिलकर चेहरे की सबसे नाज़ुक त्वचा पर असर डालते हैं। महंगे क्रीम और इंस्टेंट पैच का असर कुछ देर के लिए हो सकता है लेकिन इनका लंबे समय तक सेवन त्वचा के लिए नुकसानदायक भी होता है।
{"_id":"6973562cf20f152b800964e0","slug":"dark-circle-removal-home-remedies-for-natural-beauty-tips-2026-01-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं? आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं? आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:36 PM IST
सार
Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स लगाते हैं तो रुक जाइए। घर पर रखी ये चीजें प्राकृतिक तरीके से डार्क सर्किल को गायब कर सकते हैं।
विज्ञापन
dark circle
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
Potato
- फोटो : Adobe stock
कच्चा आलू
- आलू प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है।
- आलू में मौजूद एंज़ाइम्स डार्क सर्कल्स हल्के करने में मदद करते हैं।
- आलू का रस निकालकर कॉटन से आंखों के नीचे लगाएं।
- इससे रंगत में सुधार और सूजन में कमी आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
rose water
- फोटो : Adobe stock
गुलाब जल
- ये त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है।
- गुलाब जल त्वचा को रिलैक्स करता है और रक्त संचार बढ़ाता है।
- रात को सोने से पहले गुलाब जल में भीगे कॉटन पैड 10 मिनट रखें।
- इससे आंखों की थकान और काले घेरे दोनों में राहत मिलती है।
बादाम तेल
- फोटो : Adobe stock
बादाम तेल
- बादाम का तेल पोषण का खजाना माना जाता है।
- विटामिन E से भरपूर बादाम तेल आंखों की नाज़ुक त्वचा को मज़बूत करता है।
- रात में हल्के हाथों से मसाज करें।
- त्वचा कोमल होती है और डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे हल्के पड़ते हैं।
विज्ञापन
टी-बैग
- फोटो : Freepik.com
टी बैग
- ये तुरंत असर दिखाने वाला उपाय है।
- ग्रीन टी या ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन कम करते हैं।
- उपयोग किए हुए टी बैग ठंडे कर आंखों पर रखें।
- डार्क सर्कल्स और पफीनेस दोनों में राहत देता है।