{"_id":"6901956c18eb503a4b0c2009","slug":"hair-spa-at-home-steps-in-hindi-ghar-par-hair-spa-kese-karein-2025-10-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Spa At Home: घर पर हेयर स्पा करके बचाएं पार्लर के पैसे…जानें क्या है इसका सही तरीका","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Spa At Home: घर पर हेयर स्पा करके बचाएं पार्लर के पैसे…जानें क्या है इसका सही तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:26 PM IST
सार
How To Do Hair Spa At Home: अगर आप अपने पैसे बचाकर घर पर ही हेयर स्पा करना चाहते हैं तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको घर पर ही हेयर स्पा करना बताएंगे।
विज्ञापन
घर पर हेयर स्पा करके बचाएं पार्लर के पैसे
- फोटो : Adobe stock
How To Do Hair Spa At Home: आजकल तेज जिंदगी और बढ़ती व्यस्तताओं के कारण लोगों के पास पार्लर जाकर हेयर स्पा कराने का समय कम ही होता है। वहीं महंगे सलून के खर्चों को देखते हुए भी बहुत से लोग पार्लर जाने से बचते है। ऐसे में अगर आप भी घर पर ही अपने बालों की देखभाल करना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है।
हेयर स्पा करने के लिए जरूरी चीजें
- फोटो : Adobe stock
हेयर स्पा करने के लिए जरूरी चीजें
- नारियल तेल
- ऑलिव ऑयल
- अंडा
- हनी
- दही
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले हेयर मास्क तैयार करें
- फोटो : Freepik.com
पहले हेयर मास्क तैयार करें
घर पर ही हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले तो आपको हेयर मास्क तैयार करना है। इसके लिए एक कटोरी में सबसे पहले थोड़ा सा नारियल का तेल और ऑलिव ऑयल लेकर उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
घर पर ही हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले तो आपको हेयर मास्क तैयार करना है। इसके लिए एक कटोरी में सबसे पहले थोड़ा सा नारियल का तेल और ऑलिव ऑयल लेकर उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
पहले हेयर मास्क तैयार करें
- फोटो : Adobe stock
अब इसमें अंडे का सफेद भाग, शहद भी डालकर चम्मच से मिक्स करें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा दही मिलाने के बाद हेयर मास्क को तैयार करें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद ये हेयर मास्क तैयार है।
विज्ञापन
इस्तेमाल की विधि
- फोटो : Adobe stock
इस्तेमाल की विधि
हेयर मास्क तैयार करने के बाद इसका सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले तो अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। बालो को धोने के बाद इनका पानी सुखा लें। पानी इतना सुखा लें कि बाल हल्के गीले रहें। क्योंकि अगर बाल हल्के गीले रहेंगे, तभी ये हेयर मास्क बालों पर असर करेगा।
हेयर मास्क तैयार करने के बाद इसका सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले तो अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। बालो को धोने के बाद इनका पानी सुखा लें। पानी इतना सुखा लें कि बाल हल्के गीले रहें। क्योंकि अगर बाल हल्के गीले रहेंगे, तभी ये हेयर मास्क बालों पर असर करेगा।