सब्सक्राइब करें

How To Choose Comb: गलत कंघी के इस्तेमाल से हो सकते हैं गंजे! खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 29 Oct 2025 03:58 PM IST
सार

How To Select Right Comb For Yourself: अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो हो सकता है कि आप गलत कंघी का इस्तेमाल कर रहे हों। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सही कंघी का चयन आपको कैसे करना है...

विज्ञापन
how to select right comb for yourself full details in hindi disprj
comb - फोटो : Freepik
How To Select Right Comb For Yourself: बालों की देखभाल में सही कंघी का चयन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शैंपू या कंडीशनर का। पर अक्सर हम कंघी खरीदते समय ही लापरवाही कर देते हैं। हम बाजार में आकर्षक डिजाइन और रंग देखकर कंघी खरीद लेते हैं, जो बालों का दोमुंहापन, उलझन और डैमेज जैसी समस्याओं को बढ़ा सकती है। इसलिए हमेशा अपने बालों की लंबाई, मोटाई और प्रकार के अनुसार कंघी चुनना चाहिए।


कंघी खरीदते समय ये हमेशा ध्यान रखें कि सही कंघी न केवल बालों को टूटने से बचाती है बल्कि बालों को सही आकार और चमक भी देती है। बहुत से लोगों को तो इस बारे में जानकारी ही नहीं है। ऐसे में आइए इस लेख में जानिए बालों के प्रकार के अनुसार सही कंघी कैसे चुनें, ताकि बालों की समस्याएं रहें आपसे कोसों दूर....
how to select right comb for yourself full details in hindi disprj
बालों का टाइप देखें - फोटो : Adobe stock
बालों का टाइप देखें

कंघी खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने बालों के प्रकार का ध्यान रखें। जैसे कि घुंघराले बालों के लिए चौड़े दांत वाली कंघी सही रहती है। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो आप नॉर्मल कंघी का चयन कर सकते हैं। यदि आपके बाल काफी पतले हैं तो लकड़ी की कंघी खरीदकर उसका इस्तेमाल करें। बालों के टाइप का ध्यान नहीं रखेंगे, तो बालों के डैमेज होने का खतरा रहेगा। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
how to select right comb for yourself full details in hindi disprj
सामग्री चेक करें - फोटो : Adobe stock
सामग्री चेक करें

बाजार में मिलने वाली सस्ती कंघी से भी आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए इसकी क्वालिटी का ध्यान रखें। जैसे कि जो लकड़ी की कंघी आती है, वो स्कैल्प के लिए अच्छी मानी जाती है। वहीं प्लास्टिक वाली कंघी का इस्तेमाल रोजाना के लिए ज्यादातर सभी घरों में होता है। अगर आपको बाल स्टाइल करने का शौक है तो धातु वाली लकड़ी का चयन करें। 

 
how to select right comb for yourself full details in hindi disprj
साइज देखें - फोटो : Adobe stock
साइज देखें

सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि कंघी का चयन हमेशा अपने बालों के साइज के हिसाब से करना चाहिए। अगर आपके बाल छोटे हैं तो लंबी और बड़ी कंघी का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप छोटी कंघी इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसी कंघी इस्तेमाल करें जो थोड़ी चौड़ी हो और जिसकी लंबाई भी थोड़ा ज्यादा हो।
विज्ञापन
how to select right comb for yourself full details in hindi disprj
कंघी करते समय रखें इन बातों का ध्यान - फोटो : Adobe stock
कंघी करते समय रखें इन बातों का ध्यान
  •  गीले बालों को हल्के हाथ से कंघी करें
  • रोजाना बाल सुलझाने के बाद कंघी को साफ करके ही रखें
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed