{"_id":"68b94f40f90a91ac82099003","slug":"hair-styling-tips-for-control-damage-hair-in-hindi-2025-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Styling Tips: हेयर ड्रायर से लेकर स्ट्रेटनर तक, स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Styling Tips: हेयर ड्रायर से लेकर स्ट्रेटनर तक, स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 04 Sep 2025 03:44 PM IST
सार
Hair Styling Tips: बालों को स्टाइल करने के लिए हर कोई आजकल स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करता है। ऐसे में ये लेख आपके लिए बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
1 of 6
बालों में स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करती है तो इन बातो का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
Link Copied
Hair Styling Tips: आज के समय में खूबसूरत और परफेक्ट हेयरस्टाइल पाना हर किसी की चाहत होती है। चाहे शादी हो, पार्टी हो या ऑफिस का कोई इवेंट, बालों को स्टाइलिश दिखाने के लिए ज्यादातर लोग हेयर स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन, हेयर ड्रायर जैसे स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन टूल्स का बार-बार या गलत तरीके से इस्तेमाल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है? हीट स्टाइलिंग से बाल रूखे, कमजोर और दोमुंहे हो सकते हैं, जिससे समय के साथ बाल टूटने लगते हैं।
अगर आप भी नियमित रूप से इन टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ बेहद आसान और असरदार टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने बालों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें स्टाइल कर सकते हैं।
Trending Videos
2 of 6
हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे है सबसे जरूरी
- फोटो : Adobe stock
हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे है सबसे जरूरी
चाहे आप कभी कभार स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करते हैं, या फिर हर रोज, आपको हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर से करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टाइलिंग टूल्स से निकलने वाली गर्माहट बालों को डैमेज करने लगती है। इसलिए हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। हीट प्रोटेक्टेंट क्रीम भी अब तो आने लगी है, जो काफी फायदेमंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
बालों को सुखाना है जरूरी
- फोटो : Adobe stock
बालों को सुखाना है जरूरी
अक्सर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल सुबह के समय किया जाता है। इस दौरान अगर आपने अपने बालों को धोया है तो उन्हें अच्छी तरह से सूखने दें। गीले बालों पर स्ट्रेटनर या कर्लर न चलाएं। इससे बाल झुलस सकते हैं। कई बार तो करंट का डर भी रहता है।
4 of 6
मीडियम हीट पर इस्तेमाल करें
- फोटो : Adobe stock
मीडियम हीट पर इस्तेमाल करें
अगर आप स्टाइलिंग टूल की हीट को कम रखेंगे तो ये सही से काम नहीं करेगा। वहीं अगर हीट को ज्यादा बढ़ा देंगे तो बाल जलने का डर रहेगा। इसलिए हमेशा स्टाइलिंग टूल को मीडियम हीट पर इस्तेमाल करें। इससे आबके बालों को खतरा नहीं रहेगा।
विज्ञापन
5 of 6
बालों को सेक्शन में बांटें
- फोटो : Adobe stock
बालों को सेक्शन में बांटें
अक्सर जब हम ज्यादा बाल एक साथ लेकर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं तो एक ही जगह पर बार-बार इनका इस्तेमाल हो जाता है। ऐसे में हमेशा बालों को हिस्सों में बांटकर धीरे-धीरे स्टाइल करें। इसके लिए क्लिप्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपके बालों को कोई दिक्कत न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।