
{"_id":"68bd039f2c41a1173405c13b","slug":"instant-face-pack-for-glowing-skin-at-home-in-hindi-ghar-par-face-pack-kaise-banayein-2025-09-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Instant Face Pack: आधे घंटे में चमक जाएगा आपका चेहरा, अगर इस्तेमाल कर लिया ये घरेलू फेस पैक","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Instant Face Pack: आधे घंटे में चमक जाएगा आपका चेहरा, अगर इस्तेमाल कर लिया ये घरेलू फेस पैक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 07 Sep 2025 09:45 AM IST
सार
Instant Face Pack For Glowing Skin In Just 30 Minutes: घर बैठे अगर आपको निखरता चेहरा चाहिए तो हमारा बताया एक नुस्खा आजमाकर देख लें। यहां इस लेख में हम आपको ऐसे फेक पैक के बारे में बताएंगे, जिससे आपका चेहरा आधे घंटे में खिल उठेगा।
विज्ञापन

आधे घंटे में चमक जाएगा आपका चेहरा, अगर इस्तेमाल कर लिया ये घरेलू फेस पैक
- फोटो : Adobe stock
Instant Face Pack For Glowing Skin In Just 30 Minutes: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन केयर के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है, और पार्लर जाना तो और भी चुनौतीपूर्ण लगता है। ऐसे में अगर सिर्फ आधे घंटे में आपकी स्किन दमकने लगे, तो कैसा लगेगा? तो घर बैठे अगर आप चाहते हैं निखरी हुई, चमकदार और ताजगी से भरपूर त्वचा, तो हमारा बताया ये आसान और असरदार घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं।

Trending Videos

फेस पैक बनाने का सामान
- फोटो : instagram
फेस पैक बनाने का सामान
- दूध की मलाई – 1 चम्मच
- शहद – 1 चम्मच
- हल्दी – एक चुटकी
विज्ञापन
विज्ञापन

पैक बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
पैक बनाने की विधि
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच दूध की ताजी मलाई निकाल लें। अब इसमें बराबर मात्रा में शहद मिक्स करें। अब बारी आती है आखिर में हल्की सी हल्दी डालने की तो पैक में थोड़ी सी हल्दी डालकर उसे मिक्स करें और फिर पैक तैयार करें।
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच दूध की ताजी मलाई निकाल लें। अब इसमें बराबर मात्रा में शहद मिक्स करें। अब बारी आती है आखिर में हल्की सी हल्दी डालने की तो पैक में थोड़ी सी हल्दी डालकर उसे मिक्स करें और फिर पैक तैयार करें।

ऐसे करें इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें इस्तेमाल
पैक के तैयार होने के बाद बारी आती है इसके इस्तेमाल की तो उसके लिए पहले किसी फेसवॉश की मदद से अपने चेहरे को साफ करके धो लें।
पैक के तैयार होने के बाद बारी आती है इसके इस्तेमाल की तो उसके लिए पहले किसी फेसवॉश की मदद से अपने चेहरे को साफ करके धो लें।
विज्ञापन

ऐसे करें इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
चेहरा धोने के बाद अब बारी आती है पैक इस्तेमाल करने की तो उसके लिए एक ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर पैक को अप्लाई करें। 20 मिनट तक अब इस पैक को ऐसे ही लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें।