
Nautapa 2025: शुरू होने वाला है नौतपा, खास तरह से रखें अपनी त्वचा का ध्यान वरना होगी बड़ी मुश्किल
Nautapa 2025: यदि आप नौतपा की गर्मी में झुलसना नहीं चाहते हैं तो अपनी स्किन का ध्यान अभी से रखना शुरू कर दें। यहां इसके लिए आपको कुछ टिप्स दी जा रही हैं।



अपने चेहरे को दिन में कई बार सिर्फ ठंडे पानी से धोएं। चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों को भी धोते रहें। ताकि गर्मी का प्रभाव आपकी त्वचा पर न पड़ सके। खासतौर पर जब बाहर से घर में आएं, उस वक्त तो मुंह अवश्य धोएं। बस ध्यान रखें कि बाहर से आते ही तुंरत ठंडा पानी इस्तेमाल न करें, ये नुकसानदायक हो सकता है। पहले 10 मिनट आराम करें, फिर हाथ-मुंह धोएं।

शीट मास्क है जरूरी
पूरे दिन की थकान और सनबर्न को दूर करने के लिए रात में सोने से पहले शीट मास्क का इस्तेमाल करें। बाजार में कई ऐसे शीट मास्क मिलते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करते हैं। ऐसे में आप भी ऐसे शीट मास्क को घर पर लाकर रख लें। अब इसे फ्रिज से निकालकर इसका इस्तेमाल करें।

कूलिंग मास्क लगाएं
शीट मास्क नहीं लगाना तो ऐसा फेस मास्क इस्तेमाल करें, जो त्वचा को हाइड्रेट करता हो। ध्यान रखें कि इस फेस मास्क में चंदन, खीरा, एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी जैसे तत्व होने चाहिए, क्योंकि ये ही आपकी त्वचा को ठंडा करने में मदद करेंगे। ये सनबर्न से भी राहत दिलाएंगे।

रात में करें स्किन केयर
नौतपा में रात के समय स्किन केयर अवश्य करें। ऐसा कहा जाता है कि रात से समय त्वचा खुद को हील करती है। इसलिए दिन भर की थकान को दूर करने के लिए रात में सही स्कन केयर रुटीन फॉलो करें। खासतौर पर यदि सनबर्न हुआ है, तो रात में स्किन केयर करें, ताकि आपको राहत मिल सके।