कटरीना कैफ बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जब भी वह कहीं स्पॉट होती हैं, तो अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
मिनी ड्रेस में कटरीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले- ये हुई न बात
कटरीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। फैंस को इन तस्वीरों में कटरीना का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने ब्लैक फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। अपने लुक को पूरा करने के लिए कटरनी ने साइड पार्टिंग के साथ बालों को वेवी लुक देते हुए ओपन किया हुआ है।
कटरीना ने अपने इस आउटफिट के साथ हूप ईयरिंग्स टीमअप किए हैं। इसके अलावा उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगा रखी है। कटरीना की ये तस्वीरें छत की हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- छट टपके आवंगी
कटरीना की इन तस्वीरों को अब तक लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं। फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- तुमसे हॉट कोई नहीं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये हुई न बात
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में नजर आई थीं। जल्द ही वह अक्षय कुमार संग फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। कटरीना की यह फिल्म 27 मार्च 2020 में रिलीज होगी।