
{"_id":"59b91ea74f1c1bf07f8b69ae","slug":"know-the-style-mantra-of-ayushmann-khurrana-real-life-wife-tahira-kashyap","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"B'day Spl : असल जिंदगी में बोल्ड पत्नी के पति हैं शर्मीले आयुष्मान खुराना","category":{"title":"Fashion street","title_hn":"फैशन स्ट्रीट","slug":"fashion-street"}}
B'day Spl : असल जिंदगी में बोल्ड पत्नी के पति हैं शर्मीले आयुष्मान खुराना
amarujala.com, presented by : शिप्रा सक्सेना
Updated Thu, 14 Sep 2017 11:08 AM IST
विज्ञापन

फैशन स्ट्रीट
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी को 11 साल हो चुके हैं। बीते सालों में इन दोनों ने काफी उतार चढ़ाव देखे। हाल ही में आयुष्मान की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' रिलीज हुई है जिसमें वो शर्मीले लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रीयल लाइफ में वो एक हॉट एंड बोल्ड पत्नी के पति हैं। उनकी पत्नी को देख कोई भी दिवाना हो सकता है। आज हम आपको उनकी रियल लाइफ पत्नी की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें वो स्टाइलिश होने के अलावा सुपर बोल्ड लुक में भी नजर आ रहीं हैं।

Trending Videos

फैशन स्ट्रीट
ताहिरा मॉडल होने के साथ-साथ लेखक भी हैं और आयुष्मान की तरह ही चंडीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं।
पढ़ें- फैशन के मामले में फेल हुईं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
पढ़ें- फैशन के मामले में फेल हुईं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
विज्ञापन
विज्ञापन

फैशन स्ट्रीट
ताहिरा की तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें फैशन के बारे में काफी जानकारी है और इसी वजह से वो जो भी पहनती हैं उन पर काफी सूट करता है।
पढ़ें- स्टाइल के मामले में एक दूसरे को फुलऑन टक्कर देते हैं ये दोनों स्टार किड
पढ़ें- स्टाइल के मामले में एक दूसरे को फुलऑन टक्कर देते हैं ये दोनों स्टार किड

फैशन स्ट्रीट
इन तस्वीरों में ताहिरा काफी स्टाइलिश नजर आ रहीं हैं। ताहिरा वेस्टर्न हो या फिर इंडियन दोनों ही ड्रेसेज को बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं।
विज्ञापन

फैशन स्ट्रीट
'क्रैकिंग द कोड' किताब आयुष्मान की है जो मुख्यरूप से उन लोगों पर आधारित है जो मायानगरी में जगह तलाश रहे हैं। हालांकि इस किताब को ताहिरा और आयुष्मान दोनों ने लिखा है लेकिन किताब में सारी बातें आयुष्मान की जुबानी कही गई हैं।