लैक्मे फाशन वीक के पांचवे दिन शनिवार को दिशा पाटनी रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आईं। सोशल मीडिया पर हर तरफ उनके इस लुक की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। फैशन डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए दिशा शोस्टॉपर बनी थीं।
LFW 2019: स्लिट गाउन में कहर ढा रही थीं दिशा पाटनी, रैंप पर उतरीं तो देखते रह गए लोग
दिशा जैसे ही रैंप पर उतरीं, वहां मौजूद सभी लोग उन्हें एक टक देखते रह गए थे। दिशा ने इतने कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक किया था, जो उनकी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा रहा था।
रैंप पर दिशा ने ब्लैक एडं ग्रे कलर का डीप नेक हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आइज की हुई थी।
दिशा कभी अपने फैशन सेंस से फैंस को निराश नहीं करती। इस बार भी अपने फैंस का दिल जीतने में वह कामयाब हुईं। रैंप पर दिशा के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आए।
View this post on Instagram
A post shared by UrbanAsian (@urbanasian) on
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो वह फिल्म 'मलंग' में काम कर रही हैं। इस फिल्म को आशिकी 2 फेम मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दिशा के अपोजिट आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे।
View this post on Instagram
@dishapatani #lakmefashionweek #rohitgandhirahulkhanna #fashion #mumbaifashion #styling #beauty
A post shared by Prodip Guha (@prodipguha) on