शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी अपने किसी बयान की वजह से। बीती रात मीरा शाहिद संग लैक्मे फैशन वीक 2019 में शामिल होने पहुंचीं।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी अपने किसी बयान की वजह से। बीती रात मीरा शाहिद संग लैक्मे फैशन वीक 2019 में शामिल होने पहुंचीं।
लैक्मे फैशन वीक 2019 में मीरा बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने रेड कलर का शॉर्ट पैंट सूट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग हील्स के साथ कंप्लीट किया। इसके साथ उन्होंने ब्लैक क्लच कैरी किया हुआ था।
मलाइका ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ बालों को कर्ल कर ओपन किया हुआ था। इस दौरान मीरा शाहिद के हाथों में हाथ डाले नजर आईं।
#shahidkapoor and #mirakapoor for @kunalrawaldstress show today #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
सोशल मीडिया पर शाहिद और मीरा की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। कुछ लोगों को दोनों की जोड़ी बेहद क्यूट लगी, लेकिन कुछ ऐसे थे जिन्हें मीरा का ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल पसंद नहीं आया।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
एक यूजर ने लिखा- अपने ड्रेसिंग सेंस पर थोड़ा काम करो। एक दूसके यूजर ने लिखा- आपको अचानक क्या हो गया है। आप पहले ज्यादा अच्छे कपड़े पहनती थीं। किसी ने उन्हें जोकर बताया तो कोई उन्हें जाह्नवी कपूर की कॉपी बता रहा है।
#shahidkapoor #mirarajputkapoor ❤️❤️❤️
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Next Article
Please wait...
Please wait...
Followed