दुनिया भर में तनाव को एक बड़ी गंभीर समस्या के तौर पर देखा जाता है। इसके लिए कई तरह के प्रयास भी किए जाते रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि योग, मसाज और एक्यूप्रेशर के अलावा कुछ ऐसे भी तरीके हैं जो आपके होश उड़ा देंगे।
तनाव दूर करना है तो हाथी के नीचे आकर खुद को कुचलें। जीं हां! ये कोई मजाक नहीं है ताइवान के चांग वे राज्य में लोग तनाव दूर करने के लिए हाथी के पैर और सूंड़ से मसाज लेते हैं। इसके लिए हाथी को ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन कई लोग इसके विरोध में हैं और खतरे को देखते हुए इसे बैन करने की मांग करते हैं।
वहीं मैक्सिको में कैक्टस के पेड़ से स्पा दिया जाता है। लेकिन इसमें खतरे जैसा कुछ नही है। कैक्टस के सभी कांटों को हटाकर पानी में उबाला जाता है और उससे स्पा दिया जाता है। ये ना केवल तनाव दूर करता है साथ ही सूरज से झुलसी त्वचा का भी इलाज करता है।
चीन के बीजिंग शहर में आग से करते हैं तनाव दूर करने की थेरेपी दी जाती है। शराब में डूबे हुए कॉटन बॉल को जलाकर कप मे रखकर पूरे शरीर में रखते हैं। इससे रक्त प्रभाव ठीक होता है साथ ही हीलिंग भी होती है। जलने का डर तो रहता है लेकिन ये काफी कारगर रहा है इसलिए ये स्पा काफी मशहूर है।
जापान में नूडल्स और शोरबे से भरे बाथ टब में नहाकर तनाव ले लड़ा जाता है। नूडल्स में कोलेजन की वजह से नए सेल्स आते हैं और साथ ही त्वचा पर ग्लो आता है।