ऑफिस में काम करते हुए सुनते हैं गाना तो ये खबर है आपके लिए

हमसे से ज्यादातर लोगों को काम करते वक्त गाना सुनना अच्छा लगता है। कुछ लोग ऑफिस में काम करते हुए भी गाना सुनना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि गाना सुनकर काम करने से उनकी एकाग्र क्षमता बढ़ती है। लेकिन, कुछ लोगों का मानना है कि ऑफिस में काम करते वक्त गाना सुनने से उनका ध्यान काम से बंट जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि काम के दौरान गाना सुनना आपके लिए फायदमंद है या नुकसानदायक


शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग खुशमिजाज तरीके से संगीत सुनते हैं वो ज्यादा क्रिएटिव होते हैं। उनकी सोचने की क्षमता भी ज्यादा होती है। इस रिसर्च का यह भी कहना है कि अगर व्यक्ति परेशानी में हो या उसे किसी चीज का निष्कर्ष निकालना है तो संगीत काम नहीं आता है।
यह रिसर्च मयामी यूनिवर्सिटी में हुए है। इस रिसर्च का कहना है कि गाना न सुनने वालों से गाना सुनने वाले ज्यादा बेहतर आइडिया देते हैं।