
{"_id":"5c600675bdec2273ed39b9ef","slug":"what-your-desk-tells-about-you","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आपके बारे में क्या कहता है आपका डेस्क","category":{"title":"Stress Management","title_hn":"रहिए कूल","slug":"stress-management"}}
आपके बारे में क्या कहता है आपका डेस्क
रूपायन डेस्क
Published by: मोना नारंग
Updated Thu, 14 Feb 2019 06:08 PM IST
विज्ञापन

office
हम अपने घर को सजाने के लिए तो क्या कुछ नहीं करते, लेकिन जब बात ऑफिस डेस्क को सजाने की आती है, तो उसकी जिम्मेदारी हम ऑफिस वालों पर छोड़ देते हैं। आप अपने दिन के 8 से 10 घंटे ऑफिस में बिताती हैं, इसलिए जिस प्रकार घर को सजाने और साफ करने के बाद आपको एक नई उर्जा मिलती है, उसी प्रकार अच्छे डेक्स का असर आपके काम पर भी पड़ता है।


work desk
सिर्फ जरूरत का सामान
अपनी डेस्क पर सिर्फ जरूरत का सामान रखें। डेस्क जितनी खाली होगी, उतनी ही अच्छी दिखेगी। इसलिए बाकी चीजों को डेस्क से हटाकर किसी अन्य जगह पर रखें। इससे डेस्क साफ लगेगा और आपको जरूरत की चीजें ढूंढने में भी आसानी होगी।
अपनी डेस्क पर सिर्फ जरूरत का सामान रखें। डेस्क जितनी खाली होगी, उतनी ही अच्छी दिखेगी। इसलिए बाकी चीजों को डेस्क से हटाकर किसी अन्य जगह पर रखें। इससे डेस्क साफ लगेगा और आपको जरूरत की चीजें ढूंढने में भी आसानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

work desk
काम की लिस्ट जरूरी
अपने डेस्क में आंखों की सीध में जरूरी कामों की लिस्ट चिपकाएं। ऐसा करने से वह लिस्ट बार-बार आपकी आंखों के सामने आती रहेगी और आपको याद रहेगा कि आपको कौन-सा जरूरी काम कब करना है।
अपने डेस्क में आंखों की सीध में जरूरी कामों की लिस्ट चिपकाएं। ऐसा करने से वह लिस्ट बार-बार आपकी आंखों के सामने आती रहेगी और आपको याद रहेगा कि आपको कौन-सा जरूरी काम कब करना है।

work desk
कोट्स जो दें मोटिवेशन
अपने डेस्क पर कुछ मोटिवेशनल कोट्स लगाएं। जब भी आप थोड़ा मायूस और निराशाजनक सि्थति को महसूस करें, तो उस कोट को पढ़कर आप में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।
अपने डेस्क पर कुछ मोटिवेशनल कोट्स लगाएं। जब भी आप थोड़ा मायूस और निराशाजनक सि्थति को महसूस करें, तो उस कोट को पढ़कर आप में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।
विज्ञापन

plants at desk
हरियाली देगी ताजगी
डेस्क पर थोड़ी हरियाली भी आपको अच्छा महसूस करा सकती है। अपने आसपास पौधों को रखने से आप काफी ताजगी महसूस करेंगी। डेस्क पर मनीप्लांट या कोई भी पौधा लगाएं, जिसे सूरज की रोशनी की अधिक जरूरत न हो।
डेस्क पर थोड़ी हरियाली भी आपको अच्छा महसूस करा सकती है। अपने आसपास पौधों को रखने से आप काफी ताजगी महसूस करेंगी। डेस्क पर मनीप्लांट या कोई भी पौधा लगाएं, जिसे सूरज की रोशनी की अधिक जरूरत न हो।