{"_id":"5c6beb00bdec222817470328","slug":"swimming-legend-missy-franklin-finds-peace-in-hinduism","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दुनिया के इस बड़े खिलाड़ी ने हिंदू ग्रंथों पर किया बड़ा खुुलासा, ओलंपिक में जीते थे 5 गोल्ड मैडल","category":{"title":"Stress Management","title_hn":"रहिए कूल","slug":"stress-management"}}
दुनिया के इस बड़े खिलाड़ी ने हिंदू ग्रंथों पर किया बड़ा खुुलासा, ओलंपिक में जीते थे 5 गोल्ड मैडल
भाषा
Published by: मोना नारंग
Updated Tue, 19 Feb 2019 06:38 PM IST
ओलंपिक खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाली करिश्माई तैराक मिस्सी फ्रेंकलिन ने पिछले साल दिसंबर में संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। अमेरिका की 23 साल की यह तैराक इन दिनों हिंदू धर्म-ग्रंथों का अध्ययन कर रही हैं। मिसी ने एक कार्यक्रम में बताया कि हिंदू धर्म ग्रंथों को पढ़कर मन को शांति मिलती है।
Trending Videos
2 of 5
missy franklin
कंधे के दर्द से परेशान मिस्सी फ्रेंकलिन ने तैराक से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने मनोरंजन के लिये योग करना शुरू किया लेकिन हिन्दू धर्म के बारे में जानने के बाद उनका झुकाव आध्यात्म की तरफ हुआ। वह जार्जिया विश्वविद्यालय में धर्म में पढ़ाई कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
missy franklin
फ्रेंकलिन ने लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार के इतर पीटीआई से कहा, ‘‘ मैं पिछले एक साल से धर्म की पढ़ाई कर रही हूं। यह काफी आकर्षक और आंखें खोलने वाला है। मुझे विभिन्न संस्कृतियों, लोगों और उनकी धार्मिक मान्यताओं के बारे में पढ़ना पसंद है।’’
4 of 5
missy franklin
लंदन ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरा अपना धर्म ईसाई है लेकिन मेरी दिलचस्पी हिन्दू और इस्लाम धर्म में ज्यादा है। ये दोनों ऐसे धर्म है जिसके बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता था लेकिन उसके बारे में पढ़ने के बाद लगा की ये शानदार हैं।’’
विज्ञापन
5 of 5
missy franklin
तैराकी में सफल फ्रेंकलिन पढ़ाई में भी काफी अच्छी हैं और वह हिन्दू धर्म के बारे में काफी कुछ जानती है। वह रामायण और महाभारत की तरफ आकर्षित हैं और अपरिचित नामों के बाद भी दोनों महाग्रंथों को पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उसके मिथक और कहानियां अविश्वसनीय लगती हैं, उनके भगवान के बारे में जानना भी शानदार है। महाभारत और रामायण पढ़ने का अनुभव कमाल का है। महाभारत में परिवारों के नाम से मैं भ्रमित हो जाती हूं लेकिन रामायण में राम और सीता के बारे में पढ़ना मुझे याद है।’’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।