सुहागिन महिलाओं का सबसे खास दिन करवा चौथ 24 अक्टूबर को है। महिलाएं इस खास पर्व का बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं सोलह श्रृंगार करके रात में चांद देख कर अपना व्रत खोलती हैं। सुहागिन महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है। इसीलिए अधिकतर महिलाओं मे करवा चौथ की तैयारी भी शुरू कर दी होगी। अगर आप भी करवा चौथ को लेकर उत्साहित हैं और मेंहदी डिजाइन से लेकर कपड़े, चूंड़िया, ज्वेलरी, मेकअप आदि को लेकर तैयारियां कर रही हैं तो सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि इन दिनों फैशन में क्या है। ज्यादातर महिलाएं अपनी साड़ी और लहंगे में तो वैरायटी तलाशती हैं लेकिन सोलह श्रृंगार में सबसे अहम चूड़ियों को लेकर अधिक चूजी नहीं होतीं। आपके महंगे से महंगे कपड़ों पर अगर ट्रेंडी चूड़ियों को न मैच किया जाये तो लुक में कमी रह जाती है। इसलिए अपने कपड़ों की मैचिंग की चूड़ियां लेने से पहले कुछ टिप्स हैं, जिनके बारे में जान लीजिए। इन आसान से टिप्स को फॉलो करके आप अपनी साड़ी या किसी भी एथनिक लुक के हिसाब से मैचिंग स्टाइलिश बैंगल्स का कर सकती है आसानी से चयन।
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर दिखना है खूबसूरत, तो अपने आउटफिट से मैच करें ये स्टाइलिश बैंगल्स
राजस्थानी चूड़ियां
राजस्थानी चूड़ियां इन दिनों फैशन में हैं। इस तरह की चूड़ियां शाही लुक देतीं हैं। करवा चौथ के मौके पर आप राजस्थानी चूड़ियों को अपने आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। राजस्थानी चूड़ियों की खास बात ये होती हैं कि इसका पूरा सेट आता है। ऐसे में अलग अलग चूड़ियों को मिलाकर सेट तैयार कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती। ये वजन में हल्की तो होती ही है, आपका हाथ भी भरा भरा रहता है।
रंग बिरंगी चूड़ियां
रंग बिरंगी चूड़ियां आप किसी भी साड़ी पर मैच कर सकते हैं। हर रंग की साड़ी पर इस तरह की चूड़ियां खूबसूरत लुक देतीं हैं। करवा चौथ पर रंग बिरंगी चूड़ियां आपके लुक को अधिक अट्रैक्टिव बना देंगी। वैसे तो बाजार में रंग बिरंगी चूड़ियों का सेट बना बनाया भी मिल जाता है। आप चाहें तो अपने पसंदीदा रंगों को मिलाकर भी चूड़ियों का सेट बनवा सकती हैं।
शाइनिंग मेटल की चूड़ियां
इन दिनों मेटल चूड़ियां ज्यादातर लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। मेटल चूड़ियां पहनना पसंद है तो इसे आप एथिनिक लुक या साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। आप गोल्डन या ब्लैक मेटल चूड़ियां पहन सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स स्टाइलिश लुक देते हैं।
लाल चूड़ियां
किसी भी सुहागन के लिए लाल चूड़ियों का अलग महत्व होता है। ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ या किसी पूजा पाठ में लाल चूड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। लेकिन आप करवा चौथ पर सिंपल लाल चूड़ियां पहनने के बजाए इसमें अलग रंग की चूड़ी को जोड़ करते हैं। गोल्डन चूड़ियों के साथ भी सेट बना सकते हैं।