24 अक्तूबर को करवा चौथ है। शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ का पर्व बहुत खास होता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर शाम को चांद की पूजा करती हैं। महिलाओं के लिए सोलह शृंगार का भी विशेष महत्व है। इसमें सिंदूर, चूड़ियां, मेहंदी आदि लगाकर महिलाएं तैयार होती हैं। इस करवाचौथ के लिए भी महिलाओं के तैयारियां कर ली होंगी। कपड़ों से लेकर गहने और मेकअप से लेकर मेहंदी तक की तैयारी करने होती है। महिलाएं सबसे सुंदर दिखना हैं। इसके लिए क्या पहनना है, कैसे तैयार होना है, ये सब उनको सोचना होता है। अगर इस करवा चौथ आप को से अलग और सुंदर दिखना है और अब आपके पास तैयारियों का ज्यादा समय नहीं बचा है तो परेशान होने की बात नहीं। आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल को अपना कर खुद को संवार सकती हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कई मौकों पर अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत दिखी हैं। उनके इन लुक से आप भी ले सकती हैं करवा चौथ के लिए फैशन टिप्स।
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं इन अभिनेत्रियों के ये चार लुक, आप भी करें ट्राई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sun, 24 Oct 2021 12:40 AM IST
विज्ञापन