बॉलीवड के गलियारों पिछले दिनों शादी की धूम मची थी। एक तरफ जहां मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी। वहीं कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के साथ शादी के सात फेरे लिए। ऐसे में इस बार का करवा चौछ दोनों के लिए पहला था। वैसे भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज काफी धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाती हैं। जिसमे शिल्पा शेट्टी से लेकर काजोल तक शामिल रहती हैं। नेहा कक्कड़ ने भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
शादी के बाद पहले करवा चौथ पर कुछ यूं नजर आईं नेहा कक्कड़ और काजल अग्रवाल, देखें तस्वीरें
शादी के बाद पहला करवा चौथ मना रही नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर काफी सारी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो लाल रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। मिरर वर्क वाले इस कुर्ते के साथ नेहा बिल्कुल सिंपल लुक में झुमके पहने और बिल्कुल लाइट मेकअप किए दिख रही हैं। वहीं पति रोहनप्रीत भी व्हाइट कुर्ते के साथ हैवी वर्क की शॉल लिए पूजा में शामिल हैं।
View this post on Instagram
My first Karwa Chauth with hubby @rohanpreetsingh 🥰😇 #NehuPreet
A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on
जबकि काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी के अलग-अलग रस्मों में तैयार होने की तस्वीरें पोस्ट की हैं। नारंगी कलर के अनारकली कुर्ते में काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राउंड नेक के हाफ स्लीव अनारकली कुर्ते में गोल्डन वर्क किया गया है। वहीं इस कुर्ते के साथ शियर फैब्रिक की चुनरी है। जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है।
जबकि काजल ने इस लुक के साथ ग्रीन कलर की कुंदन की ज्वैलरी पहनी है। हैवी नेकपीस के साथ मांगटीका बेहद आकर्षक दिख रहा है। वहीं हाथों में लाल चूड़ा पहने काजल नई नवेली दुल्हन लग रही हैं।
A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on