क्या आप उन लोगों में शामिल हैं जो नेचुरली ही सही चीजों को पहनना या कैरी करना जानते हैं? आपको फैशन के साथ चलना तो पसंद है लेकिन आप इसकी अंधी दौड़ में शामिल नही होते। अगर आप इसी तरह की लोगों के लिस्ट में शामिल होते हैं। जो जरूर आप इन पांच राशियों में से एक के मालिक होंगे। भले ही आप अपने आप में स्टाइलिश हों लेकिन खुद की पर्सनैलिटी चमकाने के लिए थोड़ी मदद तो चाहिए ही होती है। ऐसे में ये राशियां आपको ये बताने में मदद करेंगी कि आप किस तरह के फैशन को करना पसंद करते हैं और कैसा फैशन आपको करना चाहिए।
{"_id":"5fbf959c8ebc3e9bd85a15ab","slug":"these-zodiac-signs-always-take-fashion-too-seriously","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इन 5 राशि के लोग होते हैं फैशन के मामले में आगे, लुक के मामले में रहते हैं गंभीर","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
इन 5 राशि के लोग होते हैं फैशन के मामले में आगे, लुक के मामले में रहते हैं गंभीर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Thu, 26 Nov 2020 06:16 PM IST
विज्ञापन
zodiac
- फोटो : zodiac
Trending Videos
taurus
- फोटो : taurus
वृषभ
वृषभ राशि के लोग उनमें शामिल होते हैं जिनकी पर्सनल स्टाइल भी काफी अच्छी होती है। इनका व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि हर किसी की निगाह बस इन पर ही टिक जाती है। साधारण से साधारण कपड़ों में भी ये स्टाइलिश दिखते हैं। वृषभ राशि के लोगों को ट्रेंडसेटर कहें तो गलत नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
leo
- फोटो : leo
सिंह
सिंह राशि के लोग सबसे हटके और फैशनेबल दिखने के लिए कुछ ज्यादा पैसा खर्च करने से नहीं बचते। इन्हें अपने ऊपर पैसे खर्च करना पसंद होता है। हाई-फाई फैशन ब्रांड और स्टाइल में रहना इनकी आदत होती है।
libra
तुला
तुला राशि के लोगों को फैशन पसंद होता है । लेकिन ये इसे ब्लाइंडली फॉलो नहीं करते हैं। इन्हें सिंपल और एलिगेंस में रहना पसंद होता है। तुला राशि के लोग ट्रेंडी चीजों के साथ क्लासिक का कांबिनेशन बनाना पसंद करते हैं। मिक्सिंग एंड मैचिंग इन्हें खासा भाता है।
विज्ञापन
aquarius
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को फैशनपरस्त कहा जा सकता है। ये हमेशा अच्छी बनी और खास चीजें रखना चाहते हैं। फिर वो चाहे कपड़ें हो या जूते।
कुंभ राशि के लोगों को फैशनपरस्त कहा जा सकता है। ये हमेशा अच्छी बनी और खास चीजें रखना चाहते हैं। फिर वो चाहे कपड़ें हो या जूते।