Who is Ira Nagpal in Pankaj Tripathi's Criminal Justice Season 4: मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ है। इस सीजन का एपिसोड हर गुरुवार को रिलीज होता है। जल्द ही इसका आखिरी और फाइनल एपिसोड आने वाला है, जिसका इंतजार फैंस को काफी बेसब्री से है।
इस सीरीज के चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ सभी किरदार अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस सीरीज में इरा नागपाल जो कि काफी अहम हिस्सा हैं, उनका किरदार खुशी भारद्वाज ने निभाया है। सीरीज में काफी सिंपल दिखने वाली खुशी, असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। उनके लुक्स जेन जी लड़कियों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। तो आइए आपको उनके कुछ ऐसे लुक्स दिखाते हैं, जिससे आप टिप्स ले सकती हैं।
{"_id":"6862229cb00ada9b6f075a81","slug":"who-is-ira-nagpal-in-pankaj-tripathi-s-criminal-justice-season-4-know-about-khushi-bhardwaj-2025-06-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fashion Tips: क्रिमिनल जस्टिस 4 की इरा नागपाल नहीं हैं किसी स्टाइल आइकन से कम, तस्वीरें देखकर कह उठेंगे 'OMG'","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Fashion Tips: क्रिमिनल जस्टिस 4 की इरा नागपाल नहीं हैं किसी स्टाइल आइकन से कम, तस्वीरें देखकर कह उठेंगे 'OMG'
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 30 Jun 2025 11:39 AM IST
सार
Who is Ira Nagpal in Pankaj Tripathi's Criminal Justice Season 4: हर हफ्ते क्रिमिनल जस्टिस का एक एपिसोड रिलीज होता है, जिसमा इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं।
विज्ञापन

क्रिमिनल जस्टिस 4 की इरा नागपाल नहीं हैं किसी स्टाइल आइकन से कम
- फोटो : instagram-Khushi Bhardwaj

Trending Videos

स्कर्ट-टॉप लुक
- फोटो : instagram-Khushi Bhardwaj
स्कर्ट-टॉप लुक
उनका ये स्कर्ट टॉप लुक देखने में काफी क्यूट है। ऑरेंज रंग की क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने जो व्हाइट रंग की स्कर्ट पहनी है, वो देखने में काफी क्यूट लग रही है। आप भी चाहें तो ऐसा स्कर्ट टॉप खरीद सकती हैं। इसे आप दिन में आउटफिट के समय पहनेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा। इसके साथ बालों को खुला रखें, चाहें तो बो क्लिप लगा लें।
उनका ये स्कर्ट टॉप लुक देखने में काफी क्यूट है। ऑरेंज रंग की क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने जो व्हाइट रंग की स्कर्ट पहनी है, वो देखने में काफी क्यूट लग रही है। आप भी चाहें तो ऐसा स्कर्ट टॉप खरीद सकती हैं। इसे आप दिन में आउटफिट के समय पहनेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा। इसके साथ बालों को खुला रखें, चाहें तो बो क्लिप लगा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

को-ऑर्ड सेट लुक
- फोटो : instagram-Khushi Bhardwaj
को-ऑर्ड सेट लुक
आज-कल लड़कियों को को-ऑर्ड सेट लुक काफी पसंद आ रहे हैं, ऐसे में आप चाहें तो ऐसा को-ऑर्ड सेट अपने लिए भी खरीद सकती हैं। ऐसा ऑफ शोल्डर को-ऑर्ड सेट आप बीच से लेकर पहाड़ों तक में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पैरों में स्लीपर पहनकर अपना लुक कंप्लीट करें, ताकि आप सहज रहें।
आज-कल लड़कियों को को-ऑर्ड सेट लुक काफी पसंद आ रहे हैं, ऐसे में आप चाहें तो ऐसा को-ऑर्ड सेट अपने लिए भी खरीद सकती हैं। ऐसा ऑफ शोल्डर को-ऑर्ड सेट आप बीच से लेकर पहाड़ों तक में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पैरों में स्लीपर पहनकर अपना लुक कंप्लीट करें, ताकि आप सहज रहें।

कोरियन लुक
- फोटो : instagram-Khushi Bhardwaj
कोरियन लुक
युवा लड़कियों के सिर पर आज-कल कोरियन ड्रामा देखने का काफी क्रेज चढ़ रहा है। ऐसे में आप चाहें तो खुशी के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस तरह की स्कर्ट और जैकेट आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देगी। इसके साथ अपने बालों को कर्ल करके खुला रखें, ताकि ये देखने में और भी क्यूट लगे।
युवा लड़कियों के सिर पर आज-कल कोरियन ड्रामा देखने का काफी क्रेज चढ़ रहा है। ऐसे में आप चाहें तो खुशी के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस तरह की स्कर्ट और जैकेट आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देगी। इसके साथ अपने बालों को कर्ल करके खुला रखें, ताकि ये देखने में और भी क्यूट लगे।
विज्ञापन

डेनिम स्कर्ट-ऑफ शोल्डर टॉप लुक
- फोटो : instagram-Khushi Bhardwaj
डेनिम स्कर्ट-ऑफ शोल्डर टॉप लुक
कहीं दिन के समय घूमने जाना है तो खुशी के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों। ऐसी डेनिम स्कर्ट तो हर किसी के पास होती ही है, ऐसे में आको बस इसके साथ के लिए ऑफ शोल्डर टॉप लेनी है। फिटिड ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डैमेज डेनिम स्कर्ट देखने में काफी क्यूट लगती है।
कहीं दिन के समय घूमने जाना है तो खुशी के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों। ऐसी डेनिम स्कर्ट तो हर किसी के पास होती ही है, ऐसे में आको बस इसके साथ के लिए ऑफ शोल्डर टॉप लेनी है। फिटिड ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डैमेज डेनिम स्कर्ट देखने में काफी क्यूट लगती है।