सब्सक्राइब करें

किसकी है काले रंग की कातिल कार?: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से तीन लोगों की मौत, शीशे पर लिखा है विधायक

संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 31 Dec 2024 06:40 PM IST
सार

हादसे के बाद घटनास्थल पर छूटी स्कॉर्पियो कार पर विधायक लिखा हुआ स्टीकर और विधानसभा का निशान ने इस घटना को और भी संदिग्ध बना दिया है। पीड़ित परिवार के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्टीकर का इस्तेमाल शायद कानून से बचने के लिए किया गया। 

विज्ञापन
Three members of a family died and two were injured in a collision with a high-speed Scorpio
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - फोटो : अमर उजाला

हरियाणा के सोहना रोड स्थित गांव घुघेरा के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने ईको कार में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को रेफर किया गया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Trending Videos
Three members of a family died and two were injured in a collision with a high-speed Scorpio
मृतक - फोटो : अमर उजाला

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम राजस्थान के जिला भरतपुर स्थित गांव सहेडा निवासी विवेक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका परिवार सोहना की पहाड़ कॉलोनी में रहता है। 30 दिसंबर की रात वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईको कार में सवार होकर अपने गांव सहेड़ा से सोहना लौट रहे थे। कार में उसके साथ परिजन डिब्बन, उनका बेटा कुंवर सिंह, पुत्र वधु लता, पौत्र प्रिंस सवार थे। कार को कुंवर सिंह चला रहा था। जैसे ही कार सोहना रोड पर स्थित गांव घुघेरा में हनुमान मंदिर के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Three members of a family died and two were injured in a collision with a high-speed Scorpio
हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया - फोटो : अमर उजाला

हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में ईको कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डिब्बन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे कुंवर सिंह की गुरग्राम के अस्पताल में ले जाने पर मौत हो गई। लता की मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गई, जबकि पौत्र प्रिंस का उपचार गुरुग्राम के अस्पताल में चला रहा है। पुलिस ने घायल विवेक की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों कारों को कब्जे में ले लिया गया है।

Three members of a family died and two were injured in a collision with a high-speed Scorpio
इको और स्कॉर्पियो कार - फोटो : अमर उजाला

स्कॉर्पियो कार में लिखा हुआ है विधायक का स्टीकर
ईको कार को टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो कार यूपी नंबर की है। इस पर विधायक लिखा हुआ है। साथ ही इस पर विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है। पुलिस का कहना है कि कार नंबर के आधार पर मालिक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
Three members of a family died and two were injured in a collision with a high-speed Scorpio
इसमें सवार थे मृतक - फोटो : अमर उजाला

सिंगल रोड और ओवरटेक की लापरवाही
घटनास्थल घुघेरा गांव के पास की सिंगल रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही ईको कार को ओवरटेक करते हुए सीधी टक्कर मारी। यह सड़क हादसा दिखाता है कि कैसे सिंगल लेन सड़कों पर ओवरटेकिंग जानलेवा साबित हो सकती है। स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि हादसा रोक पाना नामुमकिन हो गया। राजस्थान के भरतपुर जिले के सहेड़ा गांव के विवेक इस हादसे में अपने पिता, भाई, और भाभी को खो चुके हैं। उनके भतीजे और वे खुद गंभीर रूप से घायल हैं। विवेक ने कहा अगर उस कार के चालक ने सिंगल रोड पर ओवरटेक न किया होता, तो आज हमारा परिवार जिंदा होता।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed