Funny Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से तनाव दूर रहता है और सकारात्मक सोचते हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जो खुल कर हंसने में आपकी मदद करेंगे....
{"_id":"6919e2de94876af1360ad780","slug":"baba-man-funny-chutkule-pandit-man-hindi-jokes-girl-boy-latest-jokes-pati-patni-new-jokes-2025-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: खूबसूरत पत्नी की तलाश में बाबा के पास पहुंचा लड़का, पढ़िए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Jokes: खूबसूरत पत्नी की तलाश में बाबा के पास पहुंचा लड़का, पढ़िए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Sun, 16 Nov 2025 08:13 PM IST
सार
Comedy Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है।
विज्ञापन
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
Trending Videos
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
बेटे को उल्टे हाथ से खाना खाते देख पिता बोला-
उल्टे हाथ से खाना खाने से, वो शैतान के पेट में चला जाता है
बेटा- इसलिए मैं उल्टे हाथ से सिगरेट पीता हूं,
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए.....
पिता- नालायक मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए,
क्या तुमने पढ़ी?
कुछ दिमाग मे घुसा या नहीं
बेटा- हां पिताजी पढ़ ली और अब आप
मरने के लिए तैयार हो जाओ
बेटा पिता की कनपटी पर बंदूक रख देता है
पिता- बेटा ये क्या कर रहे हो? मैं तुम्हारा बाप हूं
बेटा- पिताजी ना कोई किसी का बाप है और
ना कोई किसी का बेटा
ऐसा गीता में लिखा है
पिता- बेटा मैं मर जाऊंगा
बेटा- पिताजी शरीर मरता है, आत्मा कभी नही मरती
पिता बेहोश...
उल्टे हाथ से खाना खाने से, वो शैतान के पेट में चला जाता है
बेटा- इसलिए मैं उल्टे हाथ से सिगरेट पीता हूं,
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए.....
पिता- नालायक मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए,
क्या तुमने पढ़ी?
कुछ दिमाग मे घुसा या नहीं
बेटा- हां पिताजी पढ़ ली और अब आप
मरने के लिए तैयार हो जाओ
बेटा पिता की कनपटी पर बंदूक रख देता है
पिता- बेटा ये क्या कर रहे हो? मैं तुम्हारा बाप हूं
बेटा- पिताजी ना कोई किसी का बाप है और
ना कोई किसी का बेटा
ऐसा गीता में लिखा है
पिता- बेटा मैं मर जाऊंगा
बेटा- पिताजी शरीर मरता है, आत्मा कभी नही मरती
पिता बेहोश...
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
साली- मंगलसूत्र पहनाने से क्या होता है?
जीजा- मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल
पति के पीछे लग जाता है
और सारे सूत्र बीवी के हाथ में चले जाते हैं.....
जीजा- मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल
पति के पीछे लग जाता है
और सारे सूत्र बीवी के हाथ में चले जाते हैं.....
आज के मजेदार जोक्स: डॉक्टर से पिंकी- मेरा वजन कैसे कम होगा? फिर जो हुआ जानकर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
पत्नी अपने पति के साथ चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई
पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर बुला लीजिए
डॉक्टर- घबराओ नहीं मैं एक शरीफ आदमी हूं
पत्नी- आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है.....
पति- तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी- क्यों
पति- छी कितनी गंदी सब्जी बनाई है
पत्नी- चुपचाप खा लो, मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 389
लोगों ने लाइक और 107 लोगों ने शेयर किया है
यहां तक कि 129 लोगों ने कमेंट भी किया है
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता.....
पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर बुला लीजिए
डॉक्टर- घबराओ नहीं मैं एक शरीफ आदमी हूं
पत्नी- आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है.....
पति- तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी- क्यों
पति- छी कितनी गंदी सब्जी बनाई है
पत्नी- चुपचाप खा लो, मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 389
लोगों ने लाइक और 107 लोगों ने शेयर किया है
यहां तक कि 129 लोगों ने कमेंट भी किया है
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता.....
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
चिंटू 10 दिन से अस्पताल में भर्ती था
डॉक्टर- तुम कल अपने परिवार वालों से मिल सकते हो?
चिंटू- लेकिन डॉक्टर साहब मेरे परिवार वाले तो सारे मर चुके हैं
डॉक्टर- मुझे मालूम है, तभी कह रहा हूं.....
डॉक्टर- तुम कल अपने परिवार वालों से मिल सकते हो?
चिंटू- लेकिन डॉक्टर साहब मेरे परिवार वाले तो सारे मर चुके हैं
डॉक्टर- मुझे मालूम है, तभी कह रहा हूं.....