सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: टीचर- 'हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा' का मतलब बताओ? पप्पू ने दिया गजब की जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 17 Nov 2025 11:06 AM IST
सार

Viral Jokes:  सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मन प्रसन्न रहता है। इसके साथ ही आप मानसिक तनाव से भी दूर रहते हैं। 

विज्ञापन
Teacher Student Funny Jokes In Hindi Jija Sali Hindi Jokes Pappu Teacher Viral Jokes Pappu Comedy Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Funny Chutkule: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि हंसी-मजाक इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता दूर होती है। इसलिए आपको सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसने के कई तरीके हैं, जैसे कि आप कोई कॉमेडी मूवी देखकर हंस सकते हैं। इसके अलावा मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....



टीचर- 'हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ?
पप्पू- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है
पप्पू का जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए.....


टीचर- ABCD सुनाओ
पप्पू- ABCDEHI
टीचर- इसमें GF कहां है?
पप्पू- वो तो मेरी किस्मत में बचपन से ही नहीं है.....

Trending Videos
Teacher Student Funny Jokes In Hindi Jija Sali Hindi Jokes Pappu Teacher Viral Jokes Pappu Comedy Jokes
डॉक्टर मरीज के चुटकुले - फोटो : Freepik
एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया
डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की- क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर- नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की- ओह नो, अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर- धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की- अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है, दरअसल मैंने 
कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर 
लिखा था- 'बिका माल वापस नहीं होगा'....
विज्ञापन
विज्ञापन
Teacher Student Funny Jokes In Hindi Jija Sali Hindi Jokes Pappu Teacher Viral Jokes Pappu Comedy Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक बच्चा टीवी पर अपने पापा की  CD देख कर बोला
बच्चा- मैं भी अपनी शादी में ऐसे ही आइटम गर्ल नचवाऊंगा
पिता- साले गधे, ये आइटम गर्ल नहीं तेरी बुआ और मौसी हैं.....


Funny Chutkule: अब मुझे तलाक चाहिए, पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती हो गई बंद

Teacher Student Funny Jokes In Hindi Jija Sali Hindi Jokes Pappu Teacher Viral Jokes Pappu Comedy Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
अंकल (चिंटू से)- रात को कितने बजे सोते हो बेटा?
चिंटू- किताब उठा लू तो 9 बजे और फोन उठा लू तो 2 बजे
चिंटू की बात सुनकर अंकल की बोलती बंद हो गई....


गांव के एक चाचाजी अस्पताल में भर्ती थे, बोतल चढ़ाने के लिए नर्स आई
चाचाजी ने नर्स से पूछा- ये किस की बोतल है?
नर्स- इसके अंदर विटामिन होते हैं, जिससे आपको भोजन जितनी शक्ति मिलेगी
चाचाजी- इसके बाद मुझे छाछ की बोतल चढ़ा देना, 
मुझे भोजन करने के बाद छाछ पीने की आदत है......
विज्ञापन
Teacher Student Funny Jokes In Hindi Jija Sali Hindi Jokes Pappu Teacher Viral Jokes Pappu Comedy Jokes
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
पंडित जी- बच्चा जीवन के पहले 40 साल बहुत कष्ट भोगोगे
चिंटू- पंडित जी, उसके बाद?
पंडित जी- फिर आदत पड़ जाएगी, सह लोगे.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed