सब्सक्राइब करें

Today Funny Jokes: हलवाई ने अंग्रेज को बताया दही का मतलब, पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 17 Nov 2025 12:18 PM IST
सार

Comedy Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।

विज्ञापन
Funny Chutkule Social Media Viral Jokes And Memes Whatsapp Latest Jokes In Hindi Comedy Funny Jokes
हिंदी चुटकुले - फोटो : freepik

Funny Jokes, Chutkule In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....



हलवाई ने अंग्रेज को बताया दही का मतलब
अंग्रेज- What Is This?
हलवाई- ये दही है साहब
अंग्रेज-  What Is Dahi?
हलवाई- Milk Sleep At Night And
Morning Become Tight....

Trending Videos
Funny Chutkule Social Media Viral Jokes And Memes Whatsapp Latest Jokes In Hindi Comedy Funny Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पप्पू- भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो? 
भगवान- खाली हाथ क्यों आए? नारियल केला और सेब नहीं लाए? 
पप्पू- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो.....


एक दिन भगवान ने की पप्पू की मेमोरी डिलीट कर दी
फिर भगवान ने पप्पू से पूछा- तुम्हें कुछ याद है?
पप्पू- जी, मुझे मेरी बीवी का नाम याद है
भगवान- पूरा सिस्टम फॉर्मैट कर दिया पर वायरस
फिर भी रह गया..... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Chutkule Social Media Viral Jokes And Memes Whatsapp Latest Jokes In Hindi Comedy Funny Jokes
अध्यापक-छात्र के चुटकुले - फोटो : Freepik
टीचर- मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रुपये दिए,
मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरुरत है तो बताओ,
वो तुम्हें कितने रुपये वापस देगा?
पप्पू- एक भी नहीं सर
टीचर- क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते?
पप्पू- गणित तो जानता हूं सर, पर आप मेरे दोस्तों को नहीं जानते.....


Funny Chutkule: अब मुझे तलाक चाहिए, पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती हो गई बंद

Funny Chutkule Social Media Viral Jokes And Memes Whatsapp Latest Jokes In Hindi Comedy Funny Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
पति- तुम्हे कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊंगा
पत्नी- दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति- पागल का क्या भरोसा, कुछ भी कर सकता है.....


पत्नी- मैं कुछ वर्षों से करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हूं,
फिर भी देख रही हूं, आप पूरे स्वस्थ हैं
पति- इसमें क्या है, मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूं
पत्नी- तुम मुझे बेवकूफ मत समझो, साफ-साफ बताओ
कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है?
पत्नी की बात सुनकर पति बेहोश....
विज्ञापन
Funny Chutkule Social Media Viral Jokes And Memes Whatsapp Latest Jokes In Hindi Comedy Funny Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- 
हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है
चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया
और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं,
तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है) 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed