सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: पत्नी: डार्लिंग, अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति का जवाब सुनकर चढ़ा बीवी का पारा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 03 Dec 2025 04:37 PM IST
सार

Viral Jokes: स्टोरी टाइप जोक्स, जिनमें हर लाइन में एक मजेदार मोड़ या चौंकाने वाला पल छिपा होता है, पढ़ते ही आपको पकड़ लेते हैं और अंत तक हंसी रोकना असंभव हो जाता है।

विज्ञापन
Best Pati Patni Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

हंसी, मजाक और हल्के-फुल्के पल हमारी जिंदगी का सबसे मजेदार हिस्सा होते हैं। कभी-कभी दिनभर की भाग-दौड़, काम का तनाव या पढ़ाई की थकान हमें इतना घेरे रहती है कि हम बस गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में थोड़ी सी हंसी, मजेदार चुटकुले और मजाक हमारी मानसिक थकान को तुरंत दूर कर देते हैं। हंसी सिर्फ मजा ही नहीं देती, बल्कि दिमाग और शरीर के लिए भी एक तरह की औषधि का काम करती है। तो आइए कुछ मजेदार जोक्स पढ़ते हैं और आपके दिन को खुशनुमा बनाते हैं। 




एक आदमी होटल में गया और वेटर से बोला: "भैया, मुझे सबसे स्पेशल डिश दो।"
वेटर: "सर, आज स्पेशल है 'सुपर-स्पेशल फ्राइड राइस'।"
आदमी: "ठीक है, पर इसे ज्यादा ताजा बनाओ।"
वेटर ने हंसते हुए कहा: "सर, फ्राइड राइस ताजा तभी रहता है जब आप खाना खाते समय जल्दी-जल्दी हंस रहे हों।"
आदमी: "तो फिर मुझे आपकी कॉमेडी भी सर्व कर दो।"

Trending Videos
Best Pati Patni Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

पत्नी: "डार्लिंग, अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?"
पति: "मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा।"
पत्नी: "क्या लिखोगे?"
पति: "मिल गई तो बहुत खुशी, नहीं मिली तो मोबाइल से कॉल करता रहूंगा।"


दो दोस्त जिम में थे।
पहला:
"यार, लगता है मेरी मांसपेशियां कहीं खो गई हैं।"
दूसरा: "कहां खो गईं?"
पहला: "जिम के बाहर, खाना खाते समय।"
दोनों जोर-जोर से हंसने लगे और जिम वाले ने कहा: "भाई, हंसना भी एक्सरसाइज है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Best Pati Patni Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik

टीचर: "अगर तुम्हारे पास 10 चॉकलेट हैं और तुम 2 दोस्त को दे दो, तो तुम्हारे पास कितने बचे?"
बच्चा: "सर, पहले यह बताओ कि वे दोस्त सच में मेरे हैं या सिर्फ चॉकलेट लेने आए हैं?"
टीचर: "सच में दोस्त हैं।"
बच्चा: "तो फिर मैं खुद खा लूंगा"

सड़क पर एक आदमी हसते हुए दूसरे से बोला: "यार, ट्रैफिक जाम में फँसना भी एक आर्ट है।"
दूसरा: "कैसे?"
पहला: "क्योंकि हर गाड़ी वाला अपनी हिम्मत और हॉर्न की ताकत दिखा रहा है, और मैं बस आराम से साइड में चाय पी रहा हूं।"

Best Pati Patni Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

मरीज: "डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है।"
डॉक्टर: "कब से?"
मरीज: "कब से क्या?"
डॉक्टर: "तुमने यह सवाल पहले भी पूछा था।"
मरीज: "वाह, मतलब अब मुझे फ्री में इलाज मिल रहा है"

कर्मचारी: "सर, मुझे छुट्टी चाहिए।"
बॉस: "क्यों?"
कर्मचारी: "तनाव कम करना है।"
बॉस: "फिर क्यों काम पर आए?"
कर्मचारी: "सर, ऑफिस ही ऐसा जगह है जहां मुझे अपनी छुट्टी याद आती है"

विज्ञापन
Best Pati Patni Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
फनी मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

बेटा: "पापा, मेरा मोबाइल काम नहीं कर रहा।"
पिता: "क्या हुआ?"
बेटा: "फोन ऑन ही नहीं हो रहा।"
पिता: "पावर बटन दबाया?"
बेटा: "हां पापा, लेकिन लगता है, मेरे सेल्फ-कंट्रोल ने मोबाइल को भी ऑफ कर दिया।"

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed