सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: ससुराल में सम्मान को लेकर साली ने जीजा से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 03 Dec 2025 09:59 AM IST
सार

Jokes: हंसी-मजाक करने से इंसान का मन खुश रहता है। इसके साथ ही लोगों के मन में सकारात्मक सोच आती है, जिससे किसी भी तरह के तनाव से बच रहते हैं। हंसाने में जोक्स और चुटकुलों (Jokes Chutkule in Hindi की भी बड़ी भूमिका होती है।

विज्ञापन
Jija sali funny jokes ladka ladki chutkule in hindi boy girl latest jokes new jokes 2025 pati patni chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। 



जीजा (साली से)- ससुराल में दामाद का इतना सम्मान
क्यों होता है?
साली- क्योंकि वे लोग जानते हैं कि,
यही वो महान आदमी हैं
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है.....
Trending Videos
Jija sali funny jokes ladka ladki chutkule in hindi boy girl latest jokes new jokes 2025 pati patni chutkule
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पत्नी- आप बहुत भोले हैं,
आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी......


पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो,
मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते? 
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो,
टिफिन साथ ले जाता है क्या......
विज्ञापन
विज्ञापन
Jija sali funny jokes ladka ladki chutkule in hindi boy girl latest jokes new jokes 2025 pati patni chutkule
वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर, एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा-
देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं,
लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे......


आज के मजेदार जोक्स: लड़के और लड़की में हुआ जबरदस्त झगड़ा, वजह पढ़कर खिलखिलाकर खूब हंसेंगे आप

Jija sali funny jokes ladka ladki chutkule in hindi boy girl latest jokes new jokes 2025 pati patni chutkule
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड जोक्स - फोटो : freepik
लड़की- सो गया मेरा शोना
लड़का- हां
लड़की- तो फिर मेरे शोने ने रिप्लाई कैसे किया?
लड़का- बहूरानी, मैं तुम्हारे शोने का बाप हूं
कल तेरे शोने का Exam है, अगर तेरा शोना फेल हो गया न,
तो मैं तेरे शोने को इतना मारुंगा कि सोने लायक नहीं बचेगा.....


लड़की- मुझे बर्गर खाना है
लड़का बर्गर ले आता है
लड़की- थैक्स
लड़का- थैक्स से काम नहीं चलने वाला
लड़की (शरमाते हुए)- अच्छा तो क्या चाहिए?
लड़का- बकवास मत कर और आधा बर्गर मुझे दे......
विज्ञापन
Jija sali funny jokes ladka ladki chutkule in hindi boy girl latest jokes new jokes 2025 pati patni chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक औरत 'विधवा पेंशन' का फॉर्म भरने गयी
अधिकारी- कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे?
महिला- वो तो अभी घर पर हैं
अधिकारी- फिर ताई फॉर्म क्यों भर रही?
महिला- साहब, सरकारी काम में टाइम तो लगता है न,
जब तक होगा, तब तक मर ही जाएंगे.....
 

Jokes: पप्पू ने टीचर को दिया Noun का ऐसा उदाहरण, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed