सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule: पति से पत्नी- दूसरी शादी तो नहीं करोगे? वजह पढ़कर ठहाके लगाकर हंसने को हो जाएंगे मजबूर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 03 Dec 2025 10:35 AM IST
सार

Funny Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है। 

विज्ञापन
Husband Wife Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala

Hindi Jokes, Chutkule In Hindi: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं, जिससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक भी सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ  मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले  (Chutkule) लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ठहाकेदार चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। तो देर किस बात की है, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...


पति- तुम्हे कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊंगा
पत्नी- दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति- पागल का क्या भरोसा, कुछ भी कर सकता है.....
Trending Videos
Husband Wife Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala
गर्लफ्रेंड- बादल गरजे तो तेरी याद आती है
सावन आने से तेरी याद आती है
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है
बॉयफ्रेंड- पता है, तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है
लौटा दुंगा, रो मत......


बबलू (अपनी प्रेमिका से)- ऐसा करते हैं, हम दोनों कुछ दिन 
साथ रहकर देख लेते हैं, अगर कोई गलती हुई तो अलग हो जाएंगे
प्रेमिका- और गलती किसके पास रहेगी? 
विज्ञापन
विज्ञापन
Husband Wife Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
एक बूढा आदमी लड़की से टकरा गया
बूढा- सॉरी 
लड़की- अंधे हैं क्या, दिखाई नहीं देता
इतना कहकर लड़की जैसे ही आगे बढ़ी
एक हैंडसम लड़का उस लड़की से टकरा गया
लड़का- सॉरी 
लड़की- इट्स ओके
यह देख बूढा आदमी लड़की से बोला-
मेरी सॉरी की स्पेलिंग गलत थी क्या?


Viral Jokes: ससुराल में सम्मान को लेकर साली ने जीजा से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी


Desi Chutkule: पति से लड़ाई करती पत्नी ने खाया जहर, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट

Husband Wife Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
गप्पू परेशान सा बैठा हुआ था, 
तभी पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?
गप्पू- यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं, 
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं
मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं तो कभी
गहरी खाई में गिर जाता हूं और तो और 
कभी मुझे भूत उठा कर ले जाते हैं
गप्पू का जवाब सुनकर पप्पू की बोलती हो गई बंद.....


मोहन- यार उस लड़की ने मुझे हैंडसम कहा
सुरेश- वो तुम्हे हैंडसम बोलकर गुमराह करेगी,
लेकिन तुम शीशा देखते रहना....
विज्ञापन
Husband Wife Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
पंडित जी- बच्चा जीवन के पहले 40 साल बहुत कष्ट भोगोगे
चिंटू- पंडित जी, उसके बाद?
पंडित जी- फिर आदत पड़ जाएगी, सह लोगे.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed